गुरुवार, 22 जुलाई 2021

अन्नपूर्णा माता मन्त्र सिद्धि

अन्नपूर्णा भैरवी-मन्त्र प्रयोग


भगवती अन्नपूर्णा को 'अन्नपूर्णेश्वरी देवी' भी कहा जाता है। 

इनका मन्त्र निम्नलिखित हैं

 १.ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नमो भगवती माहेश्वरी अन्नपूर्ण स्वाहा । 

उक्त मन्त्रों के जप तथा देवता के पूजन से धन-धान्य तथा ऐश्वर्य की वृद्धि होती है ।

पूजा विधि

इनका पूजा-क्रम यह है कि सर्वप्रथम सामान्य पूजा-पद्धति के अनुसार

प्रातःकृत्य से पीठ-न्यास तक के कर्म करके, पूर्वादि केशरों में

ॐ वामायै नमः ।
ॐ ज्येष्ठायै नमः ।
ॐ रौद्र्यै नमः ।
ॐ काल्यै नमः ।
ॐ कल-विकरण्यं नमः ।
ॐ बल-विकरण्यै नमः ।
ॐ बल-प्रमथन्यै नमः । 
ॐ सर्व-भूत-दमन्यै नमः ।

मध्य में

ॐ मनोन्मन्यै नमः । 

उक्त प्रकार से न्यास करें फिर इन्हीं के समीप क्रमशः

ॐ जयायै नमः ।
ॐ विजयाय नमः ।
ॐ अजिताय नमः ।
ॐ अपराजिताय नमः । 
ॐ नित्याय नमः ।
ॐ विलासिन्यै नमः ।
ॐ द्रोग्यं नमः ।
ॐ अघोराय नमः ।

मध्य में - ॐ मङ्गलाय नमः । से न्यास करें।

फिर उनके ऊपर

"ह सौः सदाशिव महाप्रेत- पद्मासनाय नमः'

का न्यास करे। फिर निम्नानुसार 'ऋष्यादि न्यास' आदि करें।,

ऋष्यादि न्यास

शिरसि ब्रह्मणे ऋषये नमः ।
मुखे पंक्तिश्छन्दसे नमः । 
हृदि अन्नपूर्णेश्वय भैरव्यं देवताय नमः ।
गुह्यं ह्रीं बीजाय नमः ।
पादयोः श्रीं शक्तये नमः । 
सर्वाङ्ग क्लीं कीलकाय नमः ।

करायास

ह्रां अंगुष्ठाभ्यां नमः ।
ह्रीं तर्जनीभ्यां नमः ।
हं मध्यमाभ्यां नमः ।
ह्रौं अनामिकाभ्यां नमः ।
ह्रौं कनिष्ठाभ्यां नमः ।
हः करतल कर पृष्ठाभ्यां नमः ।
ह्रां हृदयाय नमः ।
ह्रीं शिरसे स्वाहा ।
ह्र शिखायै वषट् ।
ह्रौं कवचाय हुं ।
ह्रौं नेत्र-त्रयाय वौषट् ।
ह्रः अस्त्राय फट् ।

पद-न्यास

मूर्ध्नि
ॐ नमः ।

नेत्रयोः
ह्रीं नमः, श्रीं नमः ।

कर्णयोः
क्लीं नमः, नमो नमः ।

नसो
भगवति नमः माहेश्वरि नमः ।

मुखे
अन्नपूर्णे नमः ।गुह्य स्वाहा नमः ।

फिर गुह्य से मुध्नि तक क्रमशः इन्हीं मन्त्रों से क्रमशः न्यास करे । इसके पश्चात् प्रारम्भ के चार बीजों का ब्रह्मरन्ध्र, मुख, हृदय तथा मूलाधार में क्रमशः न्यास कर, शेव पाँच बीजों का मध्य, नासिका, कण्ठ, नाभि तथा लिङ्ग में न्यास करें। फिर मूल मन्त्र से 'व्यापक न्यास कर, निम्नानुसार करें ध्यान

ध्यान

"तप्त कांचनवर्णाभां बालेन्दु कृत शेखराम्। नवरत्न प्रभादीप्त मुकुटां कु कुमारुणां ॥ चित्रवस्त्र परीधानां मकराक्षीं त्रिलोचनाम् । सुवर्ण कलाशाकार पीनोन्नत पयोधरां ॥ गो क्षीर धाम धवलं पञ्चवक्त्रं त्रिलोचनाम् । प्रसन्नवदनं शम्भु नीलकण्ठ विराजितम् ।। कपर्दिन्म स्फुरत्सर्पभूषणं कुन्दसन्निभम् । नृत्यन्तमनिशं हृष्टं द्रष्ट्वानन्दमयीं परां ॥ सानन्द मुख लोलाक्षी मेखलाढ्य नितम्बिनीम् । अन्नदानरतां नित्यां भूमि श्रीभ्यामलंकृताम् ॥"

भावार्थ - "भगवती अन्नपूर्णेश्वरी भैरवी के शरीर की कान्ति तप्त-स्वर्ण जैसी है। उनके मस्तक पर बाल-चन्द्र सुशोभित है। उनका मुकुट नवीन रत्नों की चमक से दीप्तिमान है। उनके शरीर का वर्ण कुटुंकुम के समान अरुण है। वे विलक्षण वस्त्र धारण किए हुए हैं। उनके मकर जैसे सुन्दर तीन नेत्र हैं। उनके दोनों स्तन स्वर्ण कलश की भाँति स्थूल तथा उन्नत हैं। ऐसे स्वरूप वाली भगवती भैरवी श्वेतवर्णं वाले, पाँच मुखों वाले, तीन नेत्रों वाले, प्रसन्नामुख, नीलकण्ठ, सर्पों से विभूषित शरीर वाले एवं कुन्द-पुष्प जैसी कान्ति मुक्त शरीर वाले शिवजी को नृत्य करते हुए देख कर अत्यन्त आनन्दित हो रही हैं। देवी के आनन्दित मुख मण्डल में चञ्चल नेत्र सुशोभित हैं। कटि में बंधी मेखला (करधनी) सुशो भित है। वे पृथ्वी तथा लक्ष्मी से अलंकृत नित्य अन्न-दान करने में संलग्न हैं।

करें।

उक्त प्रकार से ध्यान कर, मानसोपचार पूजा करें तथा शंख स्थापित

पूजा-यन्त्र


देवी का पूजा-यन्त्र इस प्रकार तैयार करें

पहले त्रिकोण, उसके बाहर चतुर्दल पद्म, उसके बाहर अष्टदल पद्म, बाहर षोडशदल पद्म तथा अन्त में चतुर्द्वार युक्त भूपुर का निर्माण करें। उसके

उक्त विधि से निर्मित यन्त्र का स्वरूप नीचे प्रदर्शित किया गया है

(अन्नपूर्णा भैरवी पूजन-यन्त्र)

यन्त्रलेखनोपरान्त पीठ-पूजा कर, पुनः ध्यान-आवाहनादि से पञ्च-पुष्पां जलि प्रदान पर्यन्त कर्म कर, आवरण-पूजा आरम्भ करें। यथा

आवरण पूजा

कणिका में, अग्नि, ईशान, नैऋत्व, वायु कोणों में तथा मध्य एवं चारों दिशाओं में क्रमशः "हां हृदयाय नमः" इत्यादि से षडङ्ग-पूजा करें। फिर, त्रिकोण के अग्रभाग में "ॐ हीं नमः शिवाय नमः' - इस मन्त्र द्वारा पूजाकर, वायुकोण में "ॐ नमो भगवते वराह रुपाय भूर्भुवः स्वः पतये भू-पतित्व मे देहि बदापय स्वाहा" - इस मन्त्र से बराहदेव की पूजा करें ।

फिर दक्षिण कोण में नारायण की पूजा कर, दक्षिण तथा वाम भाग में"ॐ ग्लौं श्रीं अन्नं मे देह्यन्नाधिपतये मनान प्रदापय स्वाहा श्रीं ग्लो" - इससे

भूमि तथा श्री की पूजा करें। फिर चतुर्दल पद्म के पूर्व-दल में -

ॐ पर विद्यायै नमः ।
दक्षिण-दल में -

"ह्रीं भुवनेश्वय नमः ।
पश्चिम-दल में -

"श्रीं कमलाय नमः ।
उत्तर-दल में -

"क्लीं सुभगाय नमः ।

से पूजा करें।

फिर अष्टदल पद्म के आठों दलों में पश्चिम दिशा के क्रम से 'ब्राह्म यैनमः' आदि मन्त्रों द्वारा अष्ट मातृकाओं का पूजन करें।

इसके पश्चात् षोडशदल पद्म के पूर्व-दल से आरम्भ कर क्रमश: निम्न लिखित मन्त्रों द्वारा पूजन करें

नं अमृतार्य अन्नपूर्णाय नमः ।
मों मानदाय अन्नपूर्णाय नमः ।
भं तुष्टयं अन्नपूर्णाय नमः ।
गं पुष्ट्यं अन्नपूर्णाय नमः ।
वं प्रीत्य अन्नपूर्णाय नमः । 
ति रत्यं अन्नपूर्णाय नमः ।
मां क्रियाय अन्नपूर्णाय नमः ।
हें श्रियं अन्नपूर्णाय नमः ।
एवं सुधाय अन्नपूर्णाय नमः ।
र रात्र्यं अन्नपूर्णाय नमः । 
न्नं ज्योत्स्नायं अन्नपूर्णाय नमः ।
लं हेमवत्यं अन्नपूर्णाय नमः ।
पूं. छायाय अन्नपूर्णाय नमः ।
पूर्णे पूर्णिमाय अन्नपूर्णाय नमः ।
स्वां नित्याय अन्नपूर्णाय नमः ।
हां अमावस्याय अन्नपूर्णाय नमः |

इसके अनन्तर चतुरस्र में दश दिक्पालों की पूजा कर, धूपादि से विसर्जन तक के कर्म कर, पूजन समाप्त करें।

पुरश्चरण इस मन्त्र के पुरश्चरण में एक लाख जप तथा अन्न से जप का दशांश होम करना चाहिए।

सम्पत्प्रदा भैरवी मन्त्र सिद्धि।

सम्पत्प्रदा भैरवी मन्त्र प्रयोग

शाक्तचारी साधक जो कि संपदा से अपने जीवन को सम्पन्न करना चाहते हो को सम्पत्प्रदा भैरवी की साधना करनी चाहिए ये देवी भी सिद्ध विद्या है और कलयुग में फल देने में सक्षम हैं।ये साधना संपन्न होने के उपरांत साधक के जीवन में धन धान्य समृद्धि और यश प्राप्त होता है।

'सम्पत्प्रदा भैरवी' का मन्त्र प्रयोग निम्नलिखित है ।

मन्त्र:-) "हस्र" हस्क्रीं हस्रौं । "

इसकी पूजा विधि 'त्रिपुर-भैरवी' की भाँति ही है। इनका ध्यान निम्नानुसार हैं

ध्यान

"आताम्रार्क सहस्राभां स्फुटच्चन्द्र कला जटाम् । 
किरीट रत्न विलसच्चित्र विचित्र मौक्तिकाम् ॥ 
स्रवद्रधिर पकाढ्य मुण्डमाला विराजिताम् । 
नयन त्रय शोभाढ्यां पूर्णेन्दु वदनान्विताम् ॥ 
मुक्ताहार लता राजत्पीनोन्नतघटस्तनोम् । 
रक्ताम्बर परीधानां यौवनोन्मत्तरूपिणीम् ॥ 
पुस्तकञ्चाभयं वामे दक्षिणे चाक्ष मालिकाम् ।
वरदानप्रदां नित्यां महासम्पत्प्रदां स्मरेतु ॥ "

भावार्थ - "भगवती सम्पत्प्रदा भैरवी तरुण अरुण के समान उज्ज्वल ताम्रवर्ण की है। इनके ललाट पर चन्द्रमा की कला तथा मस्तक पर जटाएं हैं। रत्नों तथा विलक्षण मोतियों से जटित मुकुट हैं। ये गिरते हुए रुधिर के पच से मुक्त मुण्डमाला धारण किये हैं। इनके तीन नेत्र हैं तथा मुखमण्डल पूर्ण चन्द्रमा की भाँति सुशोभित हैं। इनके घड़े के समान पीनोन्नत स्तनों के ऊपर मोतियों का हार लटक रहा है। ये रक्तवर्ण के वस्त्र धारण किए, यौवनोन्मत्ता हैं। इनकेबांये हाथों में पुस्तक तथा अभय मुद्रा है एवं दांये हाथों में वर मुद्रा तथा जप माला हैं। ये साधक को निरन्तर सम्पत्ति देती रहती है।" उक्त विधि से ध्यान करके त्रिपुराभैरवी की पूजा-पद्धति के अनुसार ही

न्यास तथा पूजादि करें। केवल 'कराङ्ग न्यास' निम्नानुसार करें - 
हस्रं अंगुष्ठाभ्यां नमः ।
 हस्वल्ह्रीं तर्जनीभ्यां स्वाहा । 
हस्रौं मध्यमाभ्यां वषट् । 
हस्रौं अनामिकाभ्यां हुं । 
स्क्रीं कनिष्ठाभ्यां वौषट । 
हस्रौं करतल करपृष्ठाभ्यां फट् ।

पुरश्चरण

इस मन्त्र के पुरश्चरण में एक लाख जप तथा दशांश होम
करें ।
सिद्ध विद्या होने के कारण इनके पुरश्चरण हेतु एक लाख जप का निर्देश किया गया है ।

उच्छिष्ट चाण्डालिनी मन्त्र सिद्धि

उच्छिष्ट चाण्डालिनी मन्त्र प्रयोग

मन्त्र ये है:-'ऐं ह्रीं क्लीं सौः ऐं ज्येष्ठ मातङ्गि नमामि उच्छष्ट चाण्डालिनि त्रलोक्य वशंकरि स्वाहा ।" 

 इन मन्त्रों की आराधना से सब प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं।

यह सिद्ध महाविद्या सुख, मुक्ति, राज्य तथा सौभाग्य प्रदान करती है।

इस मन्त्र की साधना करने वाला जो-जो सिद्धियाँ चाहता है, वे उसे शीघ्र प्राप्त होती हैं ।
मन्त्र की साधन विधि निम्नानुसार है - साधन विधि :

भोजनोपरान्त बिना आचमन किए मूल मन्त्र से बलि समर्पित करें। 
फिर हृदय में देवी का ध्यान करते हुए अभीष्ट सिद्धि हेतु मन्त्र जप करें।
इसमें उच्छिष्ट द्रव्य की बलि देना हो प्रशस्त है। 
इस साधना में तिथि तथा नक्षत्र आदि के विचार की आवश्यकता भी नहीं होती। 
यह साधना किसीभी समय की जा सकती है तथा इसमें 'न्यास' आदि करने की आवश्यकता भी नहीं है। 
इसके लिए अरि-दोबादि का विचार भी नहीं किया जाता तथा अशौच आदि दोषों के कारण भी इसकी साधना में कोई बाधा नहीं पड़ती। 

अन्य किसी भी नियम का इसमें प्रतिबन्ध नहीं है तथा मन्त्राभ्यासी-साधक के समक्ष कभी किसी प्रकार का विघ्न भी उपस्थित नहीं होता।

ध्यान :

उच्छिष्ट चाण्डालिनी का ध्यान निम्नानुसार करना चाहिए।

शवोपरि समासीनां रक्ताम्बर परिच्छदाम् । रक्तालङ्कार संयुक्तां गुञ्जाहार विभूषिताम् ॥ षोडशाब्दां च युवतीं पीनोन्नत पयोधरामु ! कपाल कर्तृ का हस्तां परां ज्योति: स्वरूपिणीम् ॥

भावार्थ - "भगवती उच्छिष्ट चाण्डालिनी शवासन पर आरुढ़ हैं, वे रक्त वस्त्र तथा रक्तवर्ण आभूषणों से विभूषित हैं। उनके गले में गुञ्जाहार है। वे षोडशवर्षीया नवयुवती, उन्नत उरोजों वाली तथा बाँये हाथ में नर-कपाल तथा दाँये हाथ में कैची धारण करने वाली ज्योतिः स्वरूपा हैं । "

जप एवम हवन 

मन्त्रज्ञ-साधक को पूर्वोक्त प्रकार से देवी का ध्यान करके, उच्छिष्ट-पदार्थ की बलि समर्पित कर, एकाग्रचित्त से जप करना चाहिए । मन्त्र सिद्धि हेतु उच्छिष्ट पदार्थ द्वारा ही हवन भी करना चाहिए। इस मन्त्र के जप से सभी सिद्धियाँ प्राप्त होती हैं ।

मन्त्र साधन की दूसरी विधि यह है कि साधक पहले सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए होम तथा तर्पण करे। फिर स्थण्डिल में चतुरस्र मण्डल बनाकर, उस मण्डल के मध्य में मूल मन्त्र द्वारा देवी का पूजन करे।

सर्व प्रथम 'मूलं मण्डलाय नमः' - इस मन्त्र द्वारा मण्डल की पूजा फिर अग्निस्वरूपा देवी का ध्यान कर होम करे । 


देवी को अग्निस्वरूपा ध्यान करते हुए दही तथा श्वेत सरसों युक्त चावलों से होम करे। 

इस प्रकार १००० आहुतियों वाला होम करने से राजा वशीभूत होता है। 

मार्जार (बिल्ली) के माँस से होम करने से साधक पारंगत होता है। 

मधुयुक्त छाग-मांस की १००० आहुतियों वाले होम से कुल देवता की सिद्धि होती है ।

विद्या का अभिलाषी शर्करा युक्त खीर से होम करे। इससे वह चौदहों विद्याओं का स्वामी हो जाता है। 

एकाग्र चित्त होकर एक मास तक घृत, मधु तथा शर्करायुक्त बिल्व-पत्रों से होम करने पर वन्ध्या स्त्री को भी चिरंजीवी पुत्र का लाभ होता है । 

मधु युक्त रक्त-बदरी (बेर) के पुष्पों से होम करने से भाग्यहीना नारी भी सौभाग्यवती होती है। 

रजस्वला के वस्त्र के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें खीर तथा मधु से युक्त करके होम करने से तीनों लोक वशीभूत होते हैं ।

यह मन्त्र सभी पापों को नष्ट करता है । इसके उच्चारण मात्र से पाप भस्म हो जाते हैं। 

उच्छिष्ट-दोष के अतिरिक्त अन्य सब प्रकार के पवित्र भावों से ही इस मन्त्र का जप करना चाहिए ।

पुरश्चरण : इस देवता के मन्त्र के पुरश्चरण में जप आदि की संख्या का कोई उल्लेख नहीं मिलता, तथापि १०००८ की संख्या में मन्त्र जप तथा जप का दशांश हवन करना उचित है ।

यह सिद्ध विद्या है, अतः इसकी सिद्धि के लिए 'पुरश्चरण आदि की कोई आवश्यकता नहीं हैं ।

श्री रेणुका देवी सिद्धि


श्री रेणुका देवी मन्त्र सिद्धि प्रयोग

 'रेणुका शबरी विद्या' भी एक सिद्ध विद्या है और  छिन्नमस्ता की भाँति ही होती है । इस मंत्र के सिद्ध हिजाने पर साधक को दूसरी शक्तिशाली सिद्धियां आसानी से प्राप्त हो जाती है।कलयुग में ये विद्या फलदायिनी है।

ये सभी शाक्त साधकों की प्रिय देवी है चाहे अकूत धन प्राप्त करना हो या वाशिकरण करना हो या तंत्र साधना क्षेत्र में प्रवेश प्रवेश करना हो तो ये देवी तोतला यनि त्वरिता देवी की तरह कलयुग में साधक को मनोवांछित सिद्धियां प्रदान करती है। चाहे वह सन्तान प्राप्ति हो या कोई भी मनोकामना पूर्ण अवश्य होती है ये वरदानी देवी है इसकी साधना निष्फल नही होती। मंतर सिद्धि होने के बाद काम्य प्रयोग किये जाते है।


मन्त्र इस प्रकार है "ॐ श्रीं ह्रीं क्रीं ऐं । "

विनियोग

अस्य श्री रेणुका शबरी मन्त्रस्य भैरवऋषि: पंक्ति छन्द: रेणुका शबरी देवता ममाभीष्ट सिद्धये जपे विनियोगः ।

ॐ अङ्ग `ष्ठाभ्यां नमः | हृदयाय नमः ।
श्रीं तर्जनीभ्यां नमः शिरसे स्वाहा ।
ह्रीं मध्यमाभ्यां नमः । शिखायै वषट ।
क्रो अनामिकाभ्यां नमः । कवचाय हुम् ।
ऐं कनिष्ठकाभ्यां नमः | नेत्रत्रयाय वौषट् । 
ॐ श्रीं ह्रीं क्रों ऐं करतल कर पृष्ठाभ्यां नमः । नमः अस्त्राय फट ।
 
ध्यान मन्त्र।

"हेमाद्रिसानावद्याने नानाद्रुममनोहरे ।
रत्नमण्डपमध्यस्थवेदिकायांस्थितां स्मरेत् । 
गुञ्जाफला कल्पितहाररम्यां ।
 श्रुत्योः शिखण्डं शिखिनो वहंतीम् ॥
कोदण्डबाणौ दधतीं करास्यां 
 कटिस्थ वल्कां शबरीं स्मरेयम्।।

भावार्थ - "मेरु शिखर पर अनेक रमणीय वृक्षों के उद्यान में रत्नमण्डप के में वेदिका पर विराजमान देवी का ध्यान करना चाहिए। गुञ्जाफलों द्वारा निर्मित हार से सुशोभित, कानों में मोरपंख के कुण्डल धारण करने वाली दोनों हाथों में धनुष एवं वाण तथा कटि में वल्कल धारण करने वाली शबरी देवी का में ध्यान करता हूँ।"


जप एवं हवन
उक्त प्रकार से ध्यान करके ५ लाख की संख्या में मन्त्र जप करना चाहिए।
विल्ववृक्ष की लकड़ी की प्रज्ज्वलित अग्नि में विल्वफलों से दशांश हवन करना चाहिए

पीठ-पूजा एवं आवरण-पूजा

षट्कोण, अष्टदल एवं भूपुर से सुशोभित यन्त्र पर देवी का पूजन करें। यन्त्र का स्वरूप नीचे प्रदर्शित है

पूर्वोक्त "ॐ आधार शक्तये नमः" से लेकर “ॐ रतिकामाभ्यां नमः" पीठ-पूजन कर, जपा आदि ६ पीठ शक्तियों का पूजन करें। 

फिर उस पाठ पर तक मूल-मन्त्र से विधिवत् रेणुका शवरी देवी का पूजन कर, आवरण-पूजा करें।

ॐ हृदयाय नमः ।
श्रीं शिरसे स्वाहा ।
ह्रीं शिखायै वषट् ।
क्रों कवचाय हुम् ।
ऐं नेत्रत्रयाय वौषट् ।
ॐ श्रीं ह्रीं क्रीं ऐं अस्त्राय फट् ।

उक्त मन्त्रों से षट्कोण में षडङ्ग पूजा करें। इस प्रकार प्रथम आवरण का पूजन करके द्वितीय आवरण में अष्टदलों में पूर्वादि क्रम से निम्नलिखित मन्त्रों द्वारा हुंकारी आदि शक्तियों का पूजन करें। यथा -

ॐ ह्रु कार्ये नमः ।
ॐ खेचर्यै नमः ।
ॐ चण्डास्याये नमः । 
ॐ छेदन्यै नमः ।
ॐ क्षेपणायै नमः ।
ॐ अस्त्र्यै नमः ।
ॐ ह कार्ये नमः । हु
ॐ क्षेमकार्यै नमः ।

उक्त मन्त्रों द्वारा द्वितीयावरण की पूजा समाप्त करके तृतीय आवरण में भूपुर के भीतर दशों दिशाओं में अपने नाम-मन्त्रों से दिक्पालों का पूजन करें। मथा

ॐ इन्द्राय नमः— -पूर्वे । 
ॐ अग्नेये नमः - --आग्नेये
ॐ यमाय नमः – दक्षिणे । -
ॐ निर्ऋतये नमः— नैऋत्ये । 
ॐ वरुणाय नमः- पश्चिमे ।
ॐ वायवे नमः वायव्ये 
ॐ सोमाय नमः । -उत्तरे ।
ॐ ईशानाय नमः— ऐशान्ये ।
ॐ ब्रह्मणे नमः -- पूर्वेशानयोर्मध्ये | 
ॐ अनन्ताय नमः-नैऋत्यपश्चिमयोर्मध्ये |


इसके पश्चात् चतुर्थ आवरण में भूपुर के बाहर वज्र आदि आयुधों का

निम्नलिखित मन्त्रों से पूजन करें 

ॐ वजाय नमः ।
ॐ शक्तये नमः ।
ॐ दण्डाय नमः ।
ॐ पाशाय नमः ।
ॐ गदायै नमः ।
ॐ पद्माय नमः ।
ॐ खगाय नमः ।
ॐ अङ्कुश शाय नमः ।
ॐ शूलाय नमः ।
ॐ चक्राय नमः ।

उक्त विधि से आवरण-पूजा करके, पुनः देवी का पूजन करें तथा पाँच पुष्पांजलियाँ देकर विधिवत् जप करें । 

काम्य-प्रयोग

मन्त्र जप सम्पूर्ण हो जाने पर काम्य-प्रयोग निम्नानुसार किये जाते हैं ।

१. मल्लिका पुष्पों से हवन करने पर लोग वशीभूत होते हैं ।
 
२. ईख-खण्डों से हवन करने पर धन-लाभ होता है ।

३. पञ्चगव्य से हवन करने पर गो-धन में वृद्धि होती है ।

४. अशोक के फूलों से हवन करने पर पुत्र प्राप्ति होती है।

५. कमल-पुष्पों से हवन करने पर रानी वश में होती है।

 ६. अन्न से हवन करने पर अन्न प्राप्त होता है ।

७ महुए के पुष्प से होम करने पर सभी वांछित कामनाएँ पूर्ण होती हैं । 

कलियुग में यह विद्या शीघ्र सिद्धि देती है ।

कलवा वशीकरण।

जीवन में कभी कभी ऐसा समय आ जाता है कि जब न चाहते हुए भी आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ जाते है जो आप कभी करना नही चाहते।   यहाँ मैं स्...