घेरा मंत्र। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
घेरा मंत्र। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

।। गुरु गोरखनाथ का रक्षा मंत्र।।

            ।। गुरु गोरखनाथ का रक्षा मंत्र।।
○साधक भाई बहनों आपके लिए मैं जो रक्षा का विधान दे रहा हूं यह गुरु गोरखनाथ का सिद्ध मंत्र है इस मंत्र को सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है।
○ केवल आपको किसी कागज के ऊपर लिख करके रखता लगाकर इसे याद करना होगा
○याद करने के बाद इसे 108 बार होम दे दे ।
○फिर होली दिवाली ग्रहण वाले दिन यदि समय मिले तो एक माला इस मंत्र का जाप कर लेना चाहिए उस मंत्र के जाप करने से आपका मंत्र सर्वदा के लिए जागृत रहेगा और आपको हमेशा काम देता रहेगा।
○और फिर जहां कहीं सुरक्षा की आपको आवश्यकता महसूस हो तो आप इस मंत्र का प्रयोग निम्नलिखित तरीकों से प्रयोग कर सकते हैं
○ जब कभी भूत प्रेत या शैतान से रक्षा करना हो तो 21 बार इस मंत्र को पढ़कर अपने शरीर पर फूंक मार सकते हैं ।
○ अगर दुश्मनों का बहुत आतंक हो तो  41 बार मंत्र पढ़कर हाथों पर फूंक मार कर तीन बार ताली बजा सकते हैं जहां तक ताली जाएगी वहां सुरक्षा होगा ।
○ अगर आप कोई साधना कर रहे हैं तो किसी नुकीली वस्तु पर आप फूंक मारकर घेरा बना सकते हैं वहां भी आपके लिए यह मंत्र सर्वदा रक्षा कारी रहेगा । ओशो खेले को पार करके कोई भी शैतानी आत्मा आप तक नहीं पहुंच सकेंगी और आपको किसी तरह परेशानी नहीं पहुंचा सकेगी ।
○ घेरा मारने का तरीका यह है कि पहले किसी नए नोकिले चाकू पर 51 बार यह मंत्र पढ़कर फूंक मार दे फिर चाकू को बिना जमीन से हटाए हुए एक खुला घेरा बनाएं और चाकू जहां पर घेरा खत्म हो वहीं पर गाड़ दें जब इस घेरे को खत्म करना हो और आपने बाहर जाना हो तो उस चाकू से जहां आप ने घेरा शुरू किया था वहीं पर क्रॉस मारकर उस घेरे से निकल सकते हैं
              ।। गुरु गोरखनाथ का रक्षा मंत्र।।
ॐ नमो आदेश गुरु को धरती माता धरती पिता धरती धरे ना धीर बाजे सिंगी बाजै तरतरी आया गोरखनाथ मीन का पूत मूंज का छड़ा लोहे का कड़ा यति हनुमंत हमारे पिंड पीछे खड़ा शब्द सांचा पिंड काचा फुरो मंत्र ईश्वर वाचा ।

○इस मंत्र के विषय में साधक भाई बहनों में ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है आप को समझाने की फिर भी अगर आपके कोई बात समझ ना आई हो तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 81949 51381 के ऊपर व्हाट्सएप द्वारा संदेश भेज कर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

श्री झूलेलाल चालीसा।

                   "झूलेलाल चालीसा"  मन्त्र :-ॐ श्री वरुण देवाय नमः ॥   श्री झूलेलाल चालीसा  दोहा :-जय जय जय जल देवता,...