।।धन प्राप्ति के संकेत।।
।।और धन प्राप्ति के उपाय।।
○अगर आपके शरीर के दाहिने भाग में या सीधे हाथ में लगातार खुजली हो, तो समझ लेना चाहिए कि आपको धन लाभ होने वाला है।
○यदि कोई सपने में देखे कि उस पर केस मुकदमा चलाया जा रहा है, जिसमें वह निर्दोष छूट गया है, तो उसे अतुल धन संपदा की प्राप्ति होती है।
○लेन-देन के समय यदि पैसा अचानक आपके हाथ से छूट जाए, तो समझना चाहिए कि आपको कहीं से धन लाभ होने वाला है।
○जो व्यक्ति सपने में मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि देखता है, उसके घर में किसी ना किसी रूप में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती है।
○जिसे स्वप्न में कुम्हार घड़ा बनाता हुआ दिखाई देता है, उसे बहुत धन लाभ होता है।
○दीपावली के दिन यदि कोई किन्नर संज-संवर कर दिखाई दे, तो अवश्य ही धन लाभ होता है। ये धन लाभ अप्रत्याशित रूप से होता है।
○सोकर उठते ही सुबह-सुबह कोई भिखारी मांगने आ जाए, तो समझना चाहिए कि आपके द्वारा दिया गया पैसा (उधार) बिना मांगे ही मिलने वाला है। इसलिए भिखारी को अपने द्वार से कभी खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए।
○यदि कोई सपने में स्वयं को कच्छा पहनकर कपड़े में बटन लगाता देखता है, तो उसे धन के साथ मान-सम्मान भी मिलता है।
○यदि कोई स्वप्न में किसी को चेक लिखकर देता है, तो उसे विरासत में धन मिलता है तथा उसके व्यवसाय में भी वृद्धि होती है।
○गुरुवार के दिन कुंवारी कन्या पीले वस्त्रों में दिख जाए, तो इसे भी शुभ संकेत मानना चाहिए। ये भी धन लाभ होने का गुप्त संकेत है।
○अगर आप धन संबंधित काम के लिए कहीं जाने के लिए कपड़े पहन रह हैं और उसी समय आपकी जेब से पैसे गिरें,यह धन प्राप्ति का गुप्त संकेत है।
○यदि कोई सपने में दिया सलाई जलाता है, तो उसे अनपेक्षित रूप से धन की प्राप्ति होती है।
○सपने में अगर किसी को धन उधार देते हैं, तो अत्यधिक धन की प्राप्ति होती है।
○कहीं जाते समय नेवले द्वारा रास्ता काटना या नेवले का दिखना शुभ संकेत होता है। नेवला दिखना धन लाभ का संकेत होता है। आप सोकर उठे हों और उसी समय नेवला आपको दिख जाए तो गुप्त धन मिलने की संभावना रहती है।
○सपने में यदि गर्दन में मोच आ जाए, तो भी धन लाभ होता है। यदि पका हुआ संतरा देंखे तो शीघ्र ही अतुल धन-संपत्ति प्राप्त होती है।
○शुक्रवार के दिन कपिला गाय (केसरिया रंग की) के दर्शन होना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा हो जाए तो समझना चाहिए कहीं से अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
○जो व्यक्ति सपने में फल-फूलों का भक्षण करता है, उसे धन लाभ होता है। जो स्वप्न में ध्रुमपान करता है, उसे भी धन प्राप्ति होती है।
○कुत्ता यदि अचानक धरती पर अपना सिर रगड़े और यह क्रिया बार-बार करे तो उस स्थान पर गढ़ा धन होने की संभावना होती है।
○यदि यात्रा करते समय किसी व्यक्ति को कुत्ता अपने मुख में रोटी, पूड़ी या अन्य कोई खाद्य पदार्थ लाता दिखे, तो उस व्यक्ति को धन लाभ होता है।
○जो व्यक्ति सपने में मूत्र, वीर्य, विष्ठा व वमन का सेवन करता है, वह निश्चित ही महाधनी हो जाता है। यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी प्रेमिका से संबंध विच्छेद कर लेता है, तो उसे विरासत में धन की प्राप्ति होती है।
○यदि कोई यात्री घर को लौट रहा हो और गधा उसके बाईं ओर रेंके तो उसे थोड़े समय बाद धन लाभ होता है। यदि किसी व्यक्ति को किसी गांव, नगर अथवा मकान में प्रवेश करते समय सुअर अपनी दाहिनी ओर दिख जाए तो उसे लाभ मिलता है।
○जिसे सपने में ऊंट दिखाई देता है, उसे अपार धन लाभ होता है।
○ स्वप्न में हरी-फुलवारी तथा अनार देखने वाले को भी धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
○सपने में यदि गड़ा हुआ धन दिखाई दे, तो उसके धन में अतुलनीय वृद्धि होती है।
○बैंक में पैसे जमा करने जाते समय अगर रास्ते में गाय आ जाए तो आपके धन संबंधित सभी काम पूरे होते हैं।
○ जो व्यक्ति सपने में स्वयं को केश विहीन (गंजा) देखता है, उसे अतुल्य धन की प्राप्ति होती है।
○जो सपने में खेत में पके हुए गेहूं देखता है, वह शीघ्र ही धनवान बन जाता है।
○सपने में जिसके दाहिने हाथ में सफेद रंग का सांप काट ले, उसे बहुत से धन की प्राप्ति होती है।
○यदि कोई सपने में अपने सीने को खुजाता है, तो उसे विरासत में संपत्ति मिलती है।
○यदि कोई सपने में आंख खुजाता है, तो धन लाभ होता है।
।।लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके।।
लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके आपके लिए जो की व्यवहारिक और असरदार है यहां प्रस्तुत कर रहा हूं यह सभी टोटके आजमाए हुए हैं आपके लिए जो प्रयुक्त हो आप इन में से चुन सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।
○बुधवार को लाभ घड़ी में शुरू करे और मछलियों को उर्द और गेंहू का आटा मिलाकर 108 गोलियां बनाकर प्रतिदिन डाले।
○अगर आप का कामकाज ठप हो गया है तो आप अपने इष्ट देव का नाम वाइट सीट वाली कॉपी के पन्ने पर 108 बार लिखें और इसकी कटिंग करके इसे आटे की गोलियों में भर लें और मछलियों को डालें यह क्रम लगातार चलना चाहिए बंद हुआ काम का आज कारखाना दुकान फैक्ट्री धंधा वापिस चल पड़ेगा ।
○व्यापार में सफलता के लिए नित्य प्रातः दातौन/ब्रश करने के बाद तुलसी के दो पत्ते खाएं ।
○हर बुधवार को गणेश जी का दर्शन करें ।और सबूत मूँग दान करें।
○करियर की बेहतरी के लिए मध्यमा अंगुली में घोड़े की नाल का छल्ला धारण करें ।
○हर शनिवार को निर्धनों को सिक्कों का दान करें।
○आकस्मिक धन लाभ के लिए बृहस्पतिवार को बहते हुए पानी में हल्दी की दो गाँठ बहायें ।
○घर में लगे हरे फलदार/फूलदार पौधे कभी न काटें।
○सुखद और संपन्न जीवन के लिए हर शाम को तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं ।
○रविवार को कभी भी पीपल के नीचे दीपक न जलाएं। शास्त्रों के अनुसार प्रति रविवार रात्रि में पितरों के निम्मित घर की दक्षिणी दीवार में तिल के तेल का दीपक जलाएं।
○पैसा लगातार आता रहे इसके लिए घर में और बाहर ढेर सारे फूलों के पौधे लगायें। बच्चों को नियमित रूप से खिलौने और मिठाई दें ।
○फ़िज़ूल खर्ची को रोकने तथा घर में शांति के लिए।घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वन्दवार लगायें।इस वन्दनवार को रविवार को लगायें और हर सप्ताह बदल दें ।
○घर में बचत और बरकत हो इसके लिए घर से कूड़े कबाड़ और अनुपयोगी वस्तुओं को हटाते रहें जिन जूतों का प्रयोग आप नहीं करते उनको घर में बिलकुल न रक्खें आपको आर्थिक लाभ होता रहे।
○धन का कभी अभाव न हो , इसके लिए घर में नियमित चन्दन की धूप जलाएं ।
○घर की महिलाओं का सम्मान करें ।
○कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो हर मंगलवार को रात को 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । मंगलवार का व्रत भी अवश्य रक्खें।
○हर कार्य में सफलता के लिए घर में बनने वाले खाने का कुछ हिस्सा किसी निर्धन को या पशु को खिलाएं ।
○एक ही बर्तन में मांसाहार और शाकाहार न पकाएं।
○लक्ष्मी प्राप्ति के लिए रोज रात को 1 चांदी की कटोरी में 1 कपूर की डली 1 लौंग के साथ जलाये।
○लक्ष्मी प्राप्ति के लिए रोज अपने घर के ईशान कौण में शुद्ध घी का दीपक 1 इलायची डाल कर जलाये।
○पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ के नीचे मां लक्ष्मी का पूजन करें और लक्ष्मी को घर पर आमंत्रित करें। इससे लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।
○लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किसी निर्धन विवाहित स्त्री को सुहाग का सामान दान करें।
○लक्ष्मी मंदिर में जाकर झाड़ू दान करें।
○प्रति बुधवार प्रातः काल में को कपोत पंछियों को बाजरा या सतनाजा डालें।और जल का प्रबंध करें।
○प्रति शनिवार को सुबह कौओं को रोटी के टुकड़े टुकड़े करके डालें।
○लक्ष्मी मंदिर में शुक्रवार को इत्र और खुशबु वाली अगरबत्ती अर्पित करे।
○बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं।हिजड़े को हरे रंग के वस्त्र और कांच की चूड़ियां दान करें।
○शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर अभिषेक करें। इस अभिषेक से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती है।
○ॐ श्रीं श्री आयै नम: – इस मंत्र का 108 बार यानि कि एक माला का जाप कमलगट्टे की माला से हर रोज करें।