साधना में प्रयोग होने वाला सर्व सिद्ध रक्षा मंत्र
ओम गुरु जी
भय कीलूँ
भंडासुर कीलूँ
कीलूँ अपनी गात
जलता मसाण कीलूँ
कीलूँ भूत की जात
चार कुंठ की विद्या कीलूँ
गुरु गोरख मेरे साथ
आसन बैठूं करूँ तेरा ध्यान
जो कोई हम पर करे करावे
उसकी विद्या खुद बन्ध जावे
शब्द मेरा न खाली जावै
दोहाई चौसठ जोगियों की दुहाई
दहाई बावन वीरों की
नौ नाथ चौरासी सिद्धों की
दुहाई मरघटी काली की
दुहाई मेरे गुरु उस्ताद की
चले मंत्र फुरो वाचा
देखा गुरु उस्ताद
तेरी कील का तमाशा।
यह मंत्र अस्सी कोस की मैली विद्या को बांध देता है जिनके घरों में गद्दी चलती हैं और वह दूसरों को देखने का काम करते हैं या जो जानकार लोग हैं और समाज कल्याण हेतु दूसरों को देखने का काम करते हैं
उनके लिए यह एक बहुत कल्याणकारी मंत्र है जब आप जाप पाठ पूजा कुछ भी करते हैं तो बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो आपके ऊपर आंखें गड़ाए रहते हैं और मौका पाते ही अपनी बुरी शक्तियों द्वारा आपकी विद्या को बांधने की कोशिश करते हैं
या फिर आप के ऊपर कोई तंत्र शक्ति द्वारा प्रहार करने की कोशिश करते हैं
ऐसे में यह मंत्र बहुत कारगर साबित होता है
इस मंत्र का किसी होली दिपावली दशहरे के समय एक हजार आठ बार जाप करके सिद्ध करें
इस मंत्र को सिद्ध करने की विधि इस प्रकार है कि शुभ समय पर अच्छे मुहूर्त में घर के किसी एकांत कोने में या कमरे में सवा हाथ जमीन पर आपको गाय के गोबर से लीपकर एक गोल चौंका लगाना है उसके ऊपर एक जल का पात्र धरें कुछ फूल पान मिठाई एक नारियल एक ध्वजा गुरु गोरखनाथ जी के लिए एक सवा 7 मीटर की पगड़ी उसमें 101 रुपये धरें
फिर सरसों के तेल का एक दीपक जला दे धूफ दें वहीं पर बैठकर मन्त्र का 1008 बार जाप करें और वहीं बैठकर 108 बार जौ तिल हवन सामग्री देसी घी मिलाकर हवन करें।
इतना होने के बाद उक्त पगड़ी और दक्षिणा गुरु गोरखनाथ जी के नाम से उनके स्थान पर दें इस तरह ये मन्त्र सिद्ध हो जाता है
उसके उपरांत आपको जब गद्दी पर बैठना हो तो सबसे पहले गणेश जी का ध्यान करके फिर गुरु गोरक्षनाथ का ध्यान करके इस मंत्र का 108 बार जाप कर के चारों दिशाओं में फूक मार दे तो किसी का भी वार आपके ऊपर और आपकी गद्दी पर नही चलेगा जो आपकी गद्दी बांधने या आप पर वार करने की कोशिश करेगा उसकी सारी विद्या खुद ही बंद हो जाएगी
चाहे वह किसी भी शक्ति के माध्यम से आपके ऊपर वार करेगा वह वार उसी पर पलट जाएगा
धीरे धीरे उसका किया कराया उसी के ऊपर चढ़ जाएगा।