एक दिनमें हाज़िरात सिद्धि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एक दिनमें हाज़िरात सिद्धि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

।।काली मन्त्र द्वारा हाज़िरात सिद्धि

          ।।काली माता के हाज़िरात की सिद्धि।।
दोस्तों इस साधना से आप किसी भी प्रकार की किसी भी वस्तु को, किसी खोए हुए को, भागे हुए को देख सकते हो कि वह जीवित है या नहीं किस अवस्था में है कुछ चोरी हो गया है तो यह भी यह चीजें बता देती है यह बहुत जबरदस्त हजरात है और जब यह हजरत आता है तो बहुत सी चीजों का रहस्य खुल जाता है ऐसी कौन सी गरज है जो हाज़िरात से सिद्ध ना हो दिव्यदृष्टि की क्षणिक हाजिरी को हाज़िरात कहा जाता है और इस हाज़िरत से किसी भी वस्तु को देखने की इच्छा पूरी हो जाती है । हिंदू तंत्र शास्त्र में काली मां के मंत्र द्वारा एवम अन्य देवताओं के मंत्र द्वारा भी किया जाता है यहाँ मैं आपको माँ काली के मंत्र द्वारा हाजरात करना बता रहा हूं जोकि बहुत ही आसान बहुत ही शक्तिशाली है।
~~~*~~~~*~~~~~*~~~~~*~~~~~*~~~
○किसी भी पुस्तक में दी गई साधना झूठी नही होती अपितु वास्तव में वो साधना गुरु मुखसे प्राप्त होने पर ही सफल होती है।कुछ लोग सिर्फ आज़माने या बहुत अधिक चालाकी से ये साधनायें गुरु मुखसे लेने की जगह किताब या इंटरनेट से पढ़कर बिना विचारे ही कर लेते है फिर सफलता कैसी ? उत्तरदायित्व किसका ?

○किसी भी साधना को करने से पहले अपने पितृदेवता कुलदेवता और ग्राम देवता ना भूलें।

○तंत्र क्षेत्र में आने से पहले गुरु धारण करें । फिर उन्ही गुरु जी के सानिध्य में तंत्र साहित्य का अध्ययन करें।फिर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करें उसके बाद ही कोई साधना करें।

○गुरु की आज्ञानुसार ही साधना करें और उनका उचितानुचित मान सम्मान करें। आज कल ये दौर है कि स्वार्थी लोग मतलब निकलने के बाद अपने गुरु को ही नीचा दिखाना शुरू कर देते है वो अपनी इसी चालाकी में अपनी आगे की पात्रता खो देते है।

○हाज़िरत के इतना जबरदस्त होता है कि हज़ारो किलोमीटर दूर भी सही और सटीक जानकारी दे देता है।और किसी भी खोये हुए व्यक्ति के बारे में बता सकता है।

○ इस हजरत की सिद्धि प्राप्त करने के लिए आपको 21 दिन का अनुष्ठान करना होगा ।

○इस साधना को मन क्रम और वचन से पूरे ब्रह्मचर्य से संयमित रहना होगा।

○ यह पूरे साधना 21 दिन की है इस साधना को बीच में अधुरा नही छोड़ा जा सकता।

○मुस्लिम साधनाओं मैं कलामें और तावीज़ के इलावा जिन्न परी हाज़िरी और हाज़िरत ये चार मुख्य शक्तियां हैं।
○सबसे पहले एक एकांत साफ सुथरे कमरे का प्रबंध करें जिसमे आपके इलावा कोई ना आ सके।

○फिर पूर्वाभिमुख होकर आपको एक आम की लकड़ी के पटरे पर गणेश गुरु के पूजन के बाद माता काली का आवाहन स्थापन एवं सामान्य पूजन करना है।

○फिर नित्य प्रति आपको निम्न मंत्र का 1100 बार रोज़ाना 21 दिनों तक जाप करना है।

○पहले दिन माता को साक्षी मान कर संकल्प लें।

○11 गुलाब के फूल गुलाब का सेंट प्रयोग करें।

○भोग में लड्डु पेड़ा बर्फी पान बतासे लौंग इलायची मिश्री मेवा का भोग लगाना है।

○साधना काल में पूरे समय एक सरसों के तेल का दीया जलता रहेगा और जाप के समय आपको वहाँ देसी घी का दीपक जलाकर और धूफ सुलगाकर बैठना है।

○आप कोई भी अनुष्ठान संपन्न करें लेकिन आत्मरक्षा का प्रबंध जरूर करें।

○साधना विषयक सभी नियमो का बहुत अधिक सावधानी से और बहुत ही ईमानदारी से पालन करें ताकि आपको एक ही चिल्ला करते हुए सफलता मिल जाए।

○जब भी आप किसी भी प्रकार की साधना करें तो उसके बारे में सभ कुछ गुप्त रखें।

○ये हाज़िरत एक बार सिद्ध करने के बाद जीवन भर इस साधना का लाभ लिया जाता है।

○100% ये बात इससे प्रमाणित है कि हाज़िरत सिद्ध हो जाएगा।

○फिर कपूर जलाकर उसका काजल ये मन्त्र पढ़ते हुवे बनाना है।

○फिर जब हाज़िरत करना हो तो दस बारह वर्ष की बालक को स्नान के उपरांत साफ सुथरे आसन पर बिठाकर
○ इस मंत्र से 121 बार गुड़ मंत्र कर उसे खिलाए।

○ फिर उसके दाएं हाथ के अंगूठे पर काजल वाली स्याही लगाकर बच्चे को उस काजल को ध्यान से देखने को कहें जब वह बच्चा उस अंगूठे पर ध्यान एकाग्र चित्त करेगा ।

○तो उसे एक मैदान दिखाई देगा।

○उसमें कुछ आकृतियां दिखाई देगी।

○ तब बच्चे यह कहे झाड़ू लगाने वाला हाजिर हो तो अंगूठे वाले मैदान में झाड़ू लगाने वाला आ जाएगा ।

○ लड़का उसे झाड़ू लगाने को कहे जब वो झाड़ू लगाकर  
       खड़ा हो जाए तो लड़का कहे भंगी साहब आप जाएं
      और पानी छिड़काव करने वालों को भेजें।

○जब पानी छिड़काव करने वाला आकर खड़ा हो जाए तो उसे लड़का पानी छिड़कने वाले को पानी छिड़कने को कहें पानी छिड़काव खड़ा हो जाए लड़का निवेदन करें कि आप जाओ फर्श सजाने वाले को भेजो ।

○फर्श लगाने वाला आकर फर्श लगा दे और सिंहासन स्थापित कर दे तो उसे कहे आप जाएं और मुंशी जी को बुलाएं ।

○जब वह मुंशी जी को साथ लेकर पधारें तो बालक उनसे से निवेदन करें कि मैं कुछ पूछना चाहता हूं क्या आप इसके लिए तैयार हैं ।

○तो मुंशी हां में सिर हिला ए तो लड़का मुंशी जी से कहें कि मां कालिका को आदर सहित सिंहासन पर लाए ।

○जब मां कालिका सिंहासन पर विराजे तो बालक माता को ₹11 फूल मिठाई अगरबत्ती से पूजा करें।

○ जो मुंशी जी से पूछना चाहे पूछे, मुंशी जी मां कालका से उत्तर लेकर बालक को हां या ना में जवाब देंगे।

○इस भाषा में लिख कर दो तो मुंशी सलेट पर लिखकर  प्रश्नों के उत्तर देंगे उत्तर प्राप्त करने के बाद माता जी की सवारी को वापस ले जाने के निवेदन करें ।

○इस प्रयोग से साधक के हर प्रकार के प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकता है ।

○इस प्रयोग सिद्ध करने वाला साधक कभी भी किसी से रुपया पैसा ना लें तथा गुरु से दीक्षा प्राप्त करके ही ये प्रयोग करे।

○मन्त्र:- ॐ काली माता काली माता ओतो रे।

मैंने अपनी तरफ से किसी भी जानकारी में कोई कमी नहीं छोड़ी है अगर आपके समझ में कुछ नहीं आता तो आप मुझे मेरे व्हाट्सएप नंबर 81949 51381 के ऊपर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक व्हाट्सएप द्वारा संदेश भेज कर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

कलवा वशीकरण।

जीवन में कभी कभी ऐसा समय आ जाता है कि जब न चाहते हुए भी आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ जाते है जो आप कभी करना नही चाहते।   यहाँ मैं स्...