काली मन्त्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
काली मन्त्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 29 जून 2019

दर्शन प्राप्ति हेतु काली मन्त्र

*****।दर्शन प्राप्ति हेतु काली मन्त्र।****
आज एक मंत्र मैं आपको देने जा रहा हूं जो मंत्र महाकाली की साधना का मंत्र है और अब तक यह काली मन्त्र आज तक गुप्त मंत्र ही था इस मंत्र का अनुष्ठान 41 दिनों का है और इसमें मां के साक्षात दर्शन होते हैं (आपकी आस्था संकल्प भाव भक्ति के अनुसार)
अभी कुछ दिनों में गुप्त नवरात्रि आ रहे हैं अगर आप इस अनुष्ठान को इस गुप्त नवरात्रि से करें जोकि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 3 जुलाई 2019 को है  गुप्त नवरात्रि शुरू हो रहे हैं तो बहुत उत्तम रहेगा इस मन्त्र की साधना करें और उसका लाभ उठाएं दोस्तों यह साबर मंत्र की साधना है और यह साबर मंत्र बहुत जबरदस्त होते हैं और गुरु द्वारा प्रदान है इस मंत्र को आज आपसे मैं आपलोगों से साझा कर रहा हूं मुझे उम्मीद है इस शक्ति को प्राप्त हो जाने के उपरांत कोई भी व्यक्ति किसी की हानि नहीं करेगा इसी आशा के साथ ये मन्त्र आपको दे रहा हूँ।

                   ****।मंत्र नोट करे।****
ॐ काली काली महाकाली इंद्र की बेटी ब्रह्मा की साली दोनों हाथ बजावे ताली चाम की गठरी हाड़ की माला भयानक रूप महाविक्राला अति श्याम वर्णी नयन रक्तेश्वरी तू ही है तू ही है आप परमेश्वरी काम क्रांति कालका आई सुच्ची कड़ाही भोग लगाई गुरु की शक्ति ।आदेश नौ नाथ चौरासी सिद्धों को।।
                         *****।विधि।***
41 दिनों तक एकान्त वास में रहते हुए।सबसे पहले एक आम के पटरे पर काला आसन बिछाकर भगवती काली की मूर्ति स्थापित करें और प्रतिष्ठा के बाद सामान्य पूजन करें।
पूजा में फल,फूल,पान,मिठाई, लौंग,इलायची,एक जोड़ा कलावा(मौली),हलवा,अनार का फल,धूफ गुग्गल की, दीपक देसी घी का शराब देसी एक बोतल,सुपारी।
फूल अड़हुल के लें।कपूर की ज्योति से आरती करें प्रातः काल और सायं काल करें साधना काल में अखण्ड दीपक जला कर रखें ऐसा प्रबंध करें।प्रतिदिन भैरव मन्त्र द्वारा जाप के उपरांत भैरव को दही और उर्द के बड़े की बलि दें।
इस मंत्र की 11 माला प्रतिदिन आपको जाप करनी है जाप काली हकीककी माला से और साधना विषयक सभीनियमो
का पालन करते हुए सम्पन्न करें।साधना काल में सिर्फ काले रंग के बिना सिले हुए वस्त्र धारण करने है और काले रंग का आसन होगा। सभी नियमों के साथ में एक बात का बहुत ध्यान रखना होगा कि अपने *वस्त्र*बर्तन* आप ही साफ करें अपने *भोजन खुद ही तैयार करें* एक समय भोजन करें भूमि स्यान करें। सामान्यतः इस साधना में एक बार ही दर्शन प्राप्ति हो जाती।जब मन्त्र जाप करें तो घेरे में बैठकर ही जपें।

                        ***।रक्षा मन्त्र।***
ॐ नमो आदेश गुरु का धरती माता धरती पिता धरती धरे ना धीर बाजे सिंगी बजे तरतरी आया गोरखनाथ मीन का पूत मूँज का छढ़ा लोहे का कड़ा यति हनुमंत हमारे पिंड पीछे खड़ा शब्द सच्चा पिंड कांचा फुरो मन्त्र ईश्वरों वांचा ।।

इस मंत्र से आपको घेरा लगाना है नायें चाक़ू पर 101 बार पढ़ कर दम करें और उस चाक़ू से घेरा लगाएं।और जाप करते हुए किसी भी हालत में घेरे से बाहर नही निकलना ये याद रखिए वरना गंभीर हालात हो सकते है।
अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप 8194951381 पर संदेश भेजकर संपर्क करें।

कलवा वशीकरण।

जीवन में कभी कभी ऐसा समय आ जाता है कि जब न चाहते हुए भी आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ जाते है जो आप कभी करना नही चाहते।   यहाँ मैं स्...