वीर हनुमान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वीर हनुमान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

दीपावली की विशेष साधना हनुमान कृपा।

हनुमान जी की सिद्धि।।


दीपावली के शुभ पर्व पर आपके लिए तंत्र वृक्षा यूट्यूब चैनल की भेंट आपको सभ को पता है ही कि दीपावली दिनांक 24-10-2022 को है और सूर्य ग्रहण भी है उस दिन सभी साधक अपनी अपनी रूचि क्षमता और ज्ञान के अनुसार साधनाएं करने में तत्पर रहेंगे उसी उपलक्ष्यमें आपके लिए छोटी सी भेंट आप के लिए लाए हैं।

एक ऐसी साधना जो आपके Defence को बहुत अधिक शक्तिशाली कर देगी और किसी भी तांत्रिक प्रयोग से आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।

आपके ऊपर हनुमान जी की कृपादृष्टि हो जाएगी बहुत अधिक साधक नार्किक और तामसिक साधनाओं मैं लगे होंगे जिसका की लक्ष होता है शत्रु की बर्बादी आज तो आप प्रबल है हो सकता है आप अपने शत्रु को बिल्कुल बर्बाद कर दें या मार ही मुकायें लेकिन  आज आप उसे मरोगे कल जब वही करमा आपकी तरफ लौटेगा तो निश्चय है कि आप भी मरोगे जो बांट रहे हो वही पाओगे।

याद रखना आप अपना जीवन और मृत्यु दोनों को खराब कर दोगे जब क्रोध शांत होगा तो पछताना पड़ेगा।

किसी दूसरे का जीवन बर्बाद करने से बहुत अच्छा है कि अपना जीवन सुधार लो। इस साधना से आपके जीवन में नई प्राण शक्ति का संचार होगा और आपके पित्र देव भी प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगे।

इस मन्त्र का अनुष्ठान किसी पर्व होली दीपावली ग्रहण  जेठा मंगलवार अथवा जेठ शनिवार से प्रारम्भ करें।

साधना के प्रथम दिन मंदिर जाकर हनुमानजी को
एक पानी वाला नारियल
फल,
2 मीठे पान,
फूल,
लौंग,
इलायची,
सेंट,
सिन्दूर का चोला,
जनेऊ,
खड़ाऊँ,
लंगोट,
दो लड्डू बूंदी वाले और ध्वजा चढ़ावें । साधना काल में लाल वस्त्र धारण करें लाल आसन पर । लाल हक़ीक़, लाल चन्दन,रुद्राक्ष, मूंगा, या कुमकुम की माला से पूर्वाभिमुख होकर जाप करें।
सदा पवित्र रहें भूमि पर शयनं करें।
शनिवार को चने तथा गुड़ का वितरण करें।
इस मन्त्र की दस मालायें प्रतिदिन जपें ।
इसके बाद प्रत्येक मंगलवार को लगातार 13 मंगलवार व्रत रखें।

अगर ये साधना आप दीपावली पर कर रहे हैं तो 11 माला करें अगर आप इसको दीपावली के बाद में किसी शुभ मुहूर्त में करेंगे तो 10 माला रोज़ाना जाप करें लगातार 40 दिन साधना करें


मन्त्र :
ॐ हनुमान महावीर पहलवान ।
तूं वर्ष बारहा का वीर जवान।
हाथ में लड्डूओं का जोड़ा मुख में पान।
बोलो जय जय सीता जय जय राम।
आओ आओ वीर बजरंगी हनुमान ।
न आओ तो दुहाई महादेव गौरा पार्वती की ।
शब्द साँचा । पिण्ड काँचा ।
फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा ।

प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हनुमान जी दर्शन देंगे ।
अभीष्ट मनोरथ पूरे हो जाएंगे । मन में भाव द्वारा हनुमानजी आपसे भोग मांगेंगे तो आपको उन्हें भोग देना है।

कलवा वशीकरण।

जीवन में कभी कभी ऐसा समय आ जाता है कि जब न चाहते हुए भी आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ जाते है जो आप कभी करना नही चाहते।   यहाँ मैं स्...