बुधवार, 5 जून 2019

सुलेमानी जिन्न साधना

जिन सुलेमानी साधना को करने लिए संकल्प लेकर पूरी तरह से तैयार हो जाएँ. जिन साधना को नौचंदी शुक्रवार से शुरू करना चाहिए. इस साधना को पुरे 21 दिन तक करना चाहिए. इस साधना को अपने गाँव या शहर से बाहर ही करना चाहिए. इस साधना को शुरू करने से पहले अपनी सुरक्षा कर लेना ज़रूरी है. इसके लिए आप ऊपर इस लेख में दिए गए सुलेमानी रक्षा मंत्र जा जाप करके अपने चारों ओर एक घेरा बना लें. रक्षा मन्त्र को आप 11 बार पढ़ें. आप गोले की बीच पश्चिम की ओर मुख करके खड़े हो जाएँ तथा अपने हाथ में एक करबा करेला लें और उसके भीतर हींग भर दें. अब अपने गुरु का ध्यान करके और आज्ञा लें. अब आप जिन साधना के मन्त्र का जाप एक घंटे तक करें.

ये मन्त्र इस प्रकार है – “ऐन उल हक ये जेतान!”

मंत्र का जप पूरा होने पर हींग भरे हुए करेले को पश्चिम दिशा की तरफ फैक दें और घर आकर हाथ पैर और मुंह धो लें. ये प्रयोग लगातार 21 दिन तक इसी विधि का प्रयोग करते हुए करें. आपकी साधना जप पूर्ण होगी तब जिन आपके सामने प्रकट हो जायेगा. जिन इस तरह प्रकट होकर साधना करने वाले साधक से सवाल पूछता है. इसलिय साधक को सोच विचारकर सही जवाब देना होगा. गलत जवाब देने पर जिन की शक्तियों का लाभ नही लिया जा सकता और वह वापिस चला जाता है. जब आप के जवाब सही होते हैं तो जिन ‘आफरीन आफरीन’ 3 बार कहता है और आपसे वरदान मांगने के लिये कहता है. अब आप जिन से आपकी कोई भी मन की मुराद पूरी करवा सकते हैं.
आप जिन से धन दौलत मांग सकते हैं या फिर आप किसी सुंदरी को भी मांग सकते हैं. जिन आपकी हर कामना की पूर्ति करेगा. जिन को नेक बंदे बहुत पसंद है इसलिए अगर आपको धन दौलत मिलती है तो आप गरीबों में दान करके जिन को प्रसन्न कर सकते हैं. इस साधना को करते समय प्याज लहसुन आदि के सेवन से दूर रहें.

श्री झूलेलाल चालीसा।

                   "झूलेलाल चालीसा"  मन्त्र :-ॐ श्री वरुण देवाय नमः ॥   श्री झूलेलाल चालीसा  दोहा :-जय जय जय जल देवता,...