मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

क्षेत्रपाल भैरव मन्त्र साधना।

                क्षेत्रपाल भैरव मन्त्र सिद्धि। 

इस मंत्र की विधि पूर्वक सिद्धि कर लेने पर आपको धन लाभ ऐश्वर्या और आरोग्य प्राप्त होता है और आपके सभी शत्रुओं का नाश हो जाता है अक्षय कीर्ति की प्राप्ति होती है धनधान्य राज्य भोग क्षेत्रपाल भैरव जी की कृपा से प्राप्त होता है बुरी आत्माओं के साए आपके घर से हट जाते हैं और जातक और उसका पूरा परिवार सुखी हो जाता है
              (शास्त्रिक मन्त्र विधान)
सबसे पहले क्षेत्रपालमन्त्र का प्रयोग बताया जा रहा है। 

इसका नवाक्षर मन्त्र इस प्रकार है 'ॐ क्षं क्षेत्रपालाय नमः' इति नवाक्षरो मन्त्रः ।

               ।क्षेत्रपाल पूजन यन्त्र।।

अस्य विधानम्:-विनियोग अस्य क्षेत्रपालमन्त्रस्य ब्रह्मा ऋषिः गायत्री छन्दः। क्षेत्रपालो देवता क्षं बीजम् लः शक्तिः । सर्वेष्टसिद्धये जपे विनियोगः ।

ऋष्यादिन्यास 
ॐ ब्रह्मऋषये नमः शिरसि ।। १।। 
ॐ गायत्रीछन्दसे नमः मुखे ।। २।। 
ॐ क्षेत्रपालदेवतायै नमः हृदि ।। ३।। 
ॐ क्षं बीजाय नमः गुह्ये ।। ४।। 
ॐ लः शक्तये नमः पादयोः । । ५ । 
ॐ विनियोगाय नमः सर्वाङ्गे ।। ६ ।। 
इति ऋष्यादिन्यासः 

करन्यास 
ॐ क्षां अंगुष्ठाभ्यां नमः || १ || 
ॐ क्षीं तर्जनीभ्यां नमः || २ || 
ॐ क्षू मध्यमाभ्यां नमः || ३ || 
ॐ क्षै अनामिकाभ्यां नमः || ४ || 
ॐ क्षौ कनिष्ठिकाभ्यां नमः ।।५।।
ॐ क्षः करतलकरपृष्ठाभ्यां नमः ।। ६ ।। 
इति करन्यासः । 

हृदयादिषडङ्गन्यास : 
ॐ क्षां हृदयाय नमः || १|| 
ॐ क्षीं शिरसे स्वाहा ।। २।। 
ॐ क्षं शिखायै वषट् ।। ३।। 
ॐ क्षै कवचाय हुम् ।। ४।। 
ॐ क्षी नेत्रत्रयाय वौषट् ।। ५ ।।
ॐ क्षः अस्त्राय फट् ।। ६ ।। 

इति हृदयादिषडङ्गन्यासः

इस प्रकार न्यास करके ध्यान करे।

अथ ध्यानम् :- ॐ नीलाञ्जनादिनिभूमूर्द्धपिशङ्गकेशं वृत्तोग्रलोचनमुदान्तगदाकपालम् । आशाम्बरं भुजङ्गभूषणमुग्रदंष्ट्रं क्षेत्रेशमद्भुततनुं प्रणमामि देवम् ।। १।।

इति ध्यात्वा मानसोपचारैः सम्पूजयेत्। 
ततः पीठादा रचिते सर्वतोभद्रमण्डलेमण्डूकादि परतत्त्वान्त पीठदेवताः संस्थाप्य ॐ मं मण्डूकादिपरतत्त्वान्तपीठदेवताभ्यो नमः।' इति सम्पूजयेत् । अस्य पीठशक्त्यादेरभावः। 

ततः स्वर्णादिनिर्मितं यन्त्रं मूर्ति वा ताम्रपात्रे निधाय घृतेनाभ्यज्य तदुपरि दुग्धधारां जलधारां च दत्त्वा स्वच्छवस्त्रेण संशोष्य पीठमध्ये संस्थाप्य प्रतिष्ठां च कृत्वा पुनर्ध्यात्वा मूलेन मूर्ति प्रकल्प्यावहनादिपुष्पान्तैरुपचारैः सम्पूज्यावरण पूजां कुर्यात् तद्यथा।

इससे ध्यान करके मानसोपचारों से पूजा करके पीठादि पर रचित सर्वतोभद्रमण्डल में मण्डूकादि परतत्त्वान्त पीठदेवताओं की स्थापना करके ॐ मं मण्डूकादि परतत्त्वान्त पीठदेवताभ्यो नमः इससे पूजा करे। इसकी पीठशक्तियों आदि का अभाव है। इसके बादस्वर्णादि से निर्मित यन्त्र या मूर्ति को ताम्रपात्र में रखकर घी से उसका अभ्यन करके उस पर दुग्धधारा और जलधारा देकर स्वच्छ वस्त्र से उसे सुखाकर पीठ के बीच संस्थापित करके और प्राणप्रतिष्ठा करके, पुनः ध्यान करके, मूलमन्त्र से मूर्ति की कल्पना करके आवाहनादि से लेकर पुष्पान्त उपचारों से पूजन करके इस प्रकार आवरण पूजा करे 

षट्कोण केसरों में आग्नेयादि चारों दिशाओं में और मध्य दिशा में ॐ क्षां हृदयाय नमः । हृदयश्रीपादुका पूजयामि तर्पयामि नमः। 
इति सर्वत्र || १|| 
श्री शिरसे स्वाहा'। शिरः श्रीपा० ।। २।। 
ॐ क्षू शिखायै वषट्। शिखा श्रीपा० || ३ || 
ॐ क्षै कवचाय हुम्। कवच श्रीपा० ।। ४ ।। 
ॐ क्षीं नेत्रत्रयाय वौषट् । नेत्रत्रय श्रीपा० ।। ५ ।। 
ॐ क्षः अस्त्राय फट् । अस्त्र श्रीपा० ।। ६ ।।

इससे षडङ्गों की पूजा करे। इसके बाद पुष्पाञ्जलि लेकर मूलमन्त्र का उच्चारण करके :

'ॐ अभीष्टसिद्धिं मे देहि शरणागतवत्सल । भक्त्या समर्पये तुभ्यं प्रथमावरणार्चनम् || १|| यह पढ़कर और पुष्पाञ्जलि देकर पूजितास्तर्पिताः सन्तु यह कहे। इति

प्रथमावरण ||१||

इसके बाद अष्टदलों में पूज्य और पूजक के अन्तराल में प्राची तथा तदनुसार अन्य दिशाओं की कल्पना करके प्राची क्रम से : 

ॐ अग्निलाख्याय नमः। अग्निलाख्यश्रीपा० ।। १।। 
ॐ अग्निकेशाय नमः । अग्निकेश श्रीपा०|| २ || 
ॐ करालाय नमः' । करालश्रीपा० ।। ३ ।। 
ॐ घण्टारवाय नमः । घण्टारवश्रीपा०|| ४ || 
ॐ महाकोपाय नमः। महाकोप श्रीपा०|| ५|| 
ॐ पिशिताशनाय नमः पिशिताशन श्रीपा०|| ६ || 
ॐ पिङ्गलाक्षाय नमः। पिङ्गलाक्ष श्रीपा० ।।७।।
ॐ ऊर्ध्वकेशाय नमः ऊर्ध्वकेशश्रीपा०|८|

इससे आठों की पूजा करके पुष्पा अलि देवे। इसके बाद भूपुर में पूर्वादि क्रम से इन्द्रादि दश दिक्पालों और वज्रादि आयुधों की पूजा करके बलि दे ।

'ॐ क्षं क्षेत्रपालाय नमः' इति मन्त्रेण माषभक्तवलिं दत्त्वार्धरात्रे पुनर्बलिं दद्यात् । अस्य पुरश्चरणं लक्षजपः। तत्तदशांशेन होमतर्पणमार्जनब्राह्मणभोजनं कुर्यात्। एवं कृते क्षेत्रपालः प्रसन्नो भवति । 

तथा च 'लक्षमेकं जपेन्मन्त्रं जुहुयात्तद्दशांशतः। चरुणा घृतसिक्तेन ततः क्षेत्रे समर्चयेत् ।। १।। बलिनानेन सन्तुष्टः क्षेत्रापालः प्रयच्छति। कान्तिमेघाबलारोग्यतेजः पुष्टियशःश्रियः इति क्षेत्रपालनवाक्षरमन्त्रप्रयोगः ।। १।।

'ॐ क्षं क्षेत्रपालाय नमः' इस मन्त्र से उड़द और भात की बलि देकर आधी रात को पुनः बलि देवे। 
इसका पुरवरण एक लाख जप है। फिर तत्तदशांश से क्रमश: होम, तर्पण, मार्जन और ब्राह्मण भोजन करवावें। ऐसा करने पर क्षेत्रपाल प्रसन्न होते हैं। कहा भी गया हैकि एक लाख मन्त्र का जप करे और उसका दशांश चरु और घी से होम करे। इसके बाद पूजन करे। इस बलि से सन्तुष्ट क्षेत्रपाल साधक को अक्षय कान्ति उत्कृष्ट मेधा अतुल बल,आरोग्य, प्रचंड तेज,पुष्टि अत्यंत यश और अक्षय लक्ष्मी देता है।

        इति क्षेत्रपाल नवाक्षर मन्त्र सिद्धि प्रयोग समाप्त।


दीपक से मनोकामना पूर्ति।

दीपक के तंत्र प्रयोग
दीपक का सम्बंध प्रकाश से है सूर्य की उपासना इसीलिए की जाती है कि वही हमें प्रकाश देता है। चंद्रमा की पूजा इसीलिए की जाती है। क्योंकि वह प्रकाश देता है। भले ही उसका प्रकाश सूर्य का ही प्रकाश है, किंतु दिखाई तो हमें चंद्रमा से आता प्रकाश है।
जब प्रकाश नही था तब कुछ नहीं था, बस अंधकार ही अंधकार था और यदि कुछ रहा भी होगा तो वह अंधकार के गर्त में गुप्तावस्था, सुप्तावस्था में था। प्रकाश ही वस्तुओं का पदार्थों का जगत का ज्ञान कराता है। अतः प्रकाश ही हमारा ज्ञान है, विवेक है, बुद्धि है, प्रज्ञा है, कुंडलिनी है, जागृत अवस्था है, तेज है | यानी प्रकाश ही सब कुछ है हमारे लिए | इसीलिए हम मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए अपनी उस प्रकाशमान ईश्वर से प्रार्थना करते हैं –
असते मां सद्गमय, तमसो मां ज्योतिर्गमय ।
असत्य से सत्य की ओर और तम (अंधकार) से प्रकाश की ओर जाने की इच्छा प्रत्येक प्राणी को होती है। अंधकार के लिए कोई प्रार्थना नहीं करता। सभी प्रकाश चाहते है इसका का महत्व हमारे जीवन में प्रत्येक क्षण है
निर्गुण निराकार की साधना उपासना करने वाले मात्र इतना ही कहते है - "वह ईश्वर, परमात्मा हमें स्पष्ट रूप से कदापि नहीं दिखता। फिर भी एक प्रकाश हमें त्रिकुटी दिखाई पड़ता है। (पाठक जान लें कि त्रिकुटी व़ह स्थान है जहां दोनों भौहों और नासिका के ऊपर माथे पर टीका लगाया जाता है।) कुछ लोग कहते हैं कि वह ब्रह्म हमारी आत्मा में एक प्रकाश पुंज की तरह दिखता है। अर्थात् ईश्वर प्रकाश रूप में हमारी आत्मा में ही परमात्मा रूप में स्थित है।“
दीपक तंत्र से देवी का आह्वान
शक्ति की उपासना करनेवाले दीपक की ज्योति में ही देवी मां का आह्वान करते हैं। दीपक की ज्योति में ही वह मां भगवती के दर्शन भी करते हैं। इसीलिए मां भगवती को जोतां वाली कहकर पुकारते हैं।
दीपक तंत्र का महत्व
मानव जीवन में जन्म से मृत्यु तक दीपक ज्योति का महत्व है। इसी दीपक ज्योति के विभिन्न आयामों के प्रयोग को तांत्रिक “दीपक तंत्र” के नाम से मान्यता देते हैं। दीपक तंत्र का आशय है कि दीपक की ज्योति का विभिन्न समस्याओं के निवार्णार्थ प्रयोग या स्वयं की मनोकामना पूर्ति के लिए दीपक तंत्र का प्रयोग।
जन्म से लेकर मृत्यु के बाद तक हमारे समाज में, हमारे धर्म में दीपक का प्रयोग होता रहा है और होता रहेगा। घर में कोई भी पूजा-पाठ, अनुष्ठान या मांगलिक कार्य होते हैं, उन सभी में सर्वप्रथम दीपक की ज्योति को ही प्रज्वलित किया जाता है। जन्म से लेकर मृत्यु तक समस्त संस्कारों में दीपक जलाया जाता है। दीपक के प्रयोग एवं महत्व को हम सभी जानते हैं।
दीपक का जन्म से संबंध
शिशु के जन्म समय में घी का दीपक प्रसंव गृह में जलता रहना चाहिए। आज बिजली के बल्ब, राड जलते रहते हैं। इनका प्रभाव शिशु के ऊपर अच्छा नहीं पड़ता। शिशु के कक्ष में देशी घी, हो सके तो गाय का घी के दीपक को जलाना चाहिए। दीपक ऐसी जगह रखना चाहिए ताकि शिशु अपनी नन्ही-नन्ही आंखों से दीपक के प्रकाश को देखता रहे। तेज प्रकाश शिशु की आंखों को हानि पहुंचाता है। इतना ही नहीं तेज प्रकाश मनोमस्तिष्क पर भी कुप्रभाव डालता है। यह हानि ज्यों-ज्यों बच्चा बड़ा होगा त्यों-त्यों उसमें स्पष्ट होगी। इस युग में कितने ही बच्चे १० वर्ष से १६ वर्ष की अवस्था में ही नेत्र विकार तथा कम नेत्र ज्योति के शिकार होकर चश्मों का सहारा लेने लगते हैं। गाय के घी का महत्व अन्य पशुओं के घी से अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। क्योकि सनातन मान्यता है कि गाय के रोम-रोम में देवी, देवताओं, तीर्थों, नदियों, पवित्र सरोवरों, सागरों का वास होता है। हिंदू धर्म के अनुसार गाय के शरीर में तैंतीस करोड़ देवता एवं तीर्थ निवास करते हैं। इसीलिए गौ पूजन का विधान है। गौ पूजन करके हम समस्त देवी-देवताओं का पूजन कर लेते हैं।
दीपक का मृत्यु से संबंध
मृत्यु के पूर्व यदि कोई शरीर अचेतावस्था में मृत्यु की प्रतीक्षा करता रहता है, तो एक दीपक उसके सिरहाने जला देना चाहिए। इससे उसकी आत्मा उस शरीर को छोड़ देती है और मरनेवाले को मृत्यु का दुःख नहीं होता । मृत्यु के बाद जिस स्थान पर शव रखा जाता या जहां मरनेवाला स्थाई रूप से नित्य निवास करता रहा है वहां फर्श को धोकर गोबर से लीपकर एक दीपक जला देना चाहिए। ऐसा १३ दिनों तक या एक वर्ष तक करना चाहिए। इस प्रकाश का लाभ मरनेवाले के जीव को मिलता है।
जीव शरीर छोड़ने के बाद शीघ्र किसी लोक में नहीं जाता, वह अपने निवास में चारों ओर शून्य में विचरण करता रहता है। १३ दिनों में कई बार वह अपने घर में, अपने कक्ष में अवश्य जाता है। वहां रखा दीपक उसे नयी यात्रा के लिए मार्ग प्रशस्त करता है, प्रकाश देता है। दीपक का प्रकाश उसकी मोह माया को क्षीणकर आकाश में जाने एवं निरंतर ऊपर उठते रहने की दिशा प्रकाशित करता है। जीव को ईश्वरी ज्योति मिलती है।
श्मशान से लौटकर पीपल के वृक्ष पर एक पात्र में नित्य १० दिनों तक दीपक जलाया जाता है। इसका आशय भी वही है कि जीवात्मा को स्वर्गारोहण में प्रकाश मिलता रहे और वह मृत्यु के बाद की अपनी यात्रा प्रकाश पथ से कर सके। आप कह सकते हैं, सोच सकते हैं कि इतनी शक्तिशाली आत्मा को एक छोटा-सा दीपक अपनी टिमटिमाती ज्योति से कैसे प्रकाश दिखा सकता है। जबकि जीवात्मा को आकाश में निरंतर ऊपर उठने के लिए लाखों-करोड़ों कि०मी० की यात्रा करनी होती है। ऐसा सोचनेवालों को प्रकाश की गति भी जान लेनी चाहिए |
बुरी नजर हटाने में दीपक का उपयोग
किसी शिशु को यदि नजर लग गयी हो तो, सरसों के तेल या देशी घी की चार ज्योति वाले दीपक को थाली में रखकर बालक के सर से उतारें । दाएं से बाएं पांच बार दीपक की थाली को घुमायें और प्रत्येक बार बालक के सामने लाकर उसे दीपक देखने को कहें। ५ बार के बाद दो बार बाएं से दाएं की ओर उसी तरह सर से उतारकर, दिखाकर घर से बाहर चले जायें। दीपक को चौराहे पर रख दें या किसी बाग या सूनसान स्थान पर रख दें। वहीं खड़े रहकर थाली को दीपक के ऊपर उल्टा कुछ दूर से ऐसा करीए कि काजल लग जाये। तब तक मन में कहते रहे – “जो भी नजर, टोना-टोटका लगा हो या जो भी किसी ने किया कराया हो, वह यहीं से विदा हो जाये और अमूक के खुश रहने के लिए प्रसाद रूप में यह काजल दिये जाये “ पीछे घूमे बिना पुनः दीपक की ओर देखें वापस घर आ जाये। थाली में लगा हुआ काजल बालक के बाएं माथे पर हथेली में तथा तलुओं में जरा-जरा लगा दें। ऐसा करने से बालक पर लगी नजर आदि का कष्ट दूर हो जाता है और फिर कभी उस व्यक्ति की नजर नहीं लगती जिसने इस बार लगाया है। इस क्रिया को यदि नज़र लगे रोगी का कोई अपना करें तो उचित होगा एवं शीघ्र लाभ होगा |
रोग को ठीक करने में दीपक का उपयोग
आपके परिवार का कोई भी प्राणी गंभीर रूप से बीमार हो, तो दीपक तंत्र का प्रयोग एक दो बार अवश्य करें। लंबी बीमारी हो तो प्रत्येक रविवार तथा मंगलवार को यह प्रयोग अवश्य करें। बीमार व्यक्ति के पहने हुए कपड़ों में से कुछ धागे निकालकर अलग कर लें। इन्हीं धागों की एक बत्ती बनाकर दीपक में रखकर गाय के घी को डालकर दीपक तैयार करें। दीपक को जलाएं, फिर रोगी व्यक्ति के चारों ओर घुमायें। कुछ देर तक आरती की तरह रोगी की आरती उतारते रहें और अत्यंत दैन्य भाव से देव-देवियों से प्रार्थना करते रहें कि आपके दीपक की ज्योति से तैंतीस कोटिक देवता प्रसन्न होकर आपके प्रिय जन को रोग मुक्त करें। जो लोग अपने रोगी या प्रियजन के प्रति जितनी करूणा श्रद्धा से देवताओं से प्रार्थना करेगा, उसे उतनी ही शीघ्रता से दीपक तंत्र सहायता करेगा। जब रोगी ठीक हो जाये तो जितनी वार, जितने दिन, जितने दीपकों का प्रयोग आपने किया हो उतने ही देशी घी के दीपक किसी शिव मंदिर या दुर्गाजी के मंदिर में अवश्य जलावें ।
धन सम्पन्न होने के लिए दीपक का उपयोग
गाय के घी में फूल बत्ती बनाकर नित्य पूजन स्थल, देवालय एवं धन स्थान पर रखने से सुख सौभाग्य की वृद्धि होती है। दीपक स्थापित करते समय प्रार्थना करनी चाहिए - "हे दीपराज ! आपकी ज्योति जिस प्रकार अंधकार को दूर करती है उसी प्रकार हमारी गरीबी, हमारा अज्ञान दूर करके आप हमें धन-धान्य से परिपूर्ण करें। हमें धन और विद्या दें। हे दीपेश्वर ! जिस प्रकार आपकी ज्योति ऊपर की ओर उठती हुई प्रकाशमान है, उसी प्रकार हमारा जीवन, हमारा परिवार हमारे पुत्र-पौत्र भी निरंतर उन्नति करते रहें। हे दीपेश ! जिस प्रकार आपका प्रकाश सतगामी एवं कल्याणकारी है, उसी प्रकार हमारा जीवन, हमारा परिवार भी सदमार्ग पर चले और हमारा कल्याण हो। हे दीप देवता ! जिस प्रकार ३३ कोटि देवी देवताओं को आप प्रसन्न करते हैं उसी प्रकार हम पर हमारे ईष्ट एवं देवी-देवताओं को अनुकूल बनाकर आनंदित करें ”
दीपक स्थापना के बाद दीपक की पूजा विधिवत चंदन, अक्षत, पुष्प तथा धूप से करनी चाहिए। इससे व्यक्तिगत एवं पारिवारिक लाभ मिलता है। परदेश जाते हुए व्यक्ति की आरती चौमुखे दीपक से करने पर उसे मार्ग की चारों दिशाओं से रक्षा होती है और मार्ग प्रशस्त होता है । युद्ध या किसी विशिष्ट कार्य के लिए जानेवाले की आरती एक ही कपास की बत्ती से करना चाहिए। इससे वह एक लक्ष्य की प्राप्ति में पूर्ण सफलता प्राप्त करता
ग्रह भूत-प्रेत निवारण के लिए।
यह प्रयोग अत्यंत सफल एवं सिद्ध माना गया है। किसी भी शनिवार को आक के पौधे के पास जाकर उससे प्रार्थना करें कि मैं अपने कल्याणार्थ आपके पत्तों को ले जाना चाहता हूँ। आक पौधा मुझे कुछ पत्तियां देने का कष्ट करें। फिर हाथ जोड़कर प्रणाम करें और ११ पत्ते तोड़ लें। चलने से पूर्व फिर प्रणाम करें। इन पत्तों को छाया मे सुखा फिर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण का कपास एवं घी मिलाकर कई बत्तियां बनाकर रख लें। दूसरे शनिवार को इस बत्ती का दीपक घर के देवस्थल, पूजा घर या आंगन में जलावें । आप घी में भी आक के पत्ते का चूर्ण डाल सकते हैं और दीपक कर सकते हैं। घर के अन्य प्रकाश बंद कर दें, यानी बिजली के बल्ब, राइ न जलते रहे । इसी दीपक के समक्ष हनुमानजी की स्तुति करें, हनुमान चालीसा, हनुमत् स्तोत्र, हनुमानाष्टक, बजरंग वाण का पाठ करें तथा ११ माला “ॐ हनु हनुमंते नमः” का जाप करें।
आकर्षण में दीपक का महत्व
किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए दीपक तंत्रम का प्रयोग उत्तम होता है। यदि आप स्त्री हैं तो घी का दीपक जलाकर किसी खिड़की या झरोखे में रखे उसकी पूजा करें और मनोरथ कहें। आंचल की ओढ़ ऐसे ढंग से बनाये रहे कि दीपक बुझे नही साथ ही आपका वक्षस्थल भी प्रकाशित होता रहे। बार-बार उस व्यक्ति का नाम लेकर मन-ही-मन पुकारें, जिसे आप आकर्षित करना चाहती हैं। ४१ दिनों तक दीपक तंत्रम् का सहारा लेने पर आपको अनुकूल फल दिखाई पड़ेगा।
यदि आप पुरुष हैं तो माथे पर कोई कपड़ा बांध लें और दीपक की सीध में चेहरा करके अपलक ज्योति को देखते हुए अभीष्ट नर या नारी को बुलावें। मन में ऐसा विश्वास भी रखें वह चाहे जितनी दूर हो लेकिन वह आपकी मानसिक पुकार को सुन रही है। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जिसका आकर्षण करना है, वह जिस दिशा में रहता है उसी दिशा में दीपक रखा जाये। साथ ही दीपक में फूल बत्ती जलती रहे।
मोहनी मे दीपक का महत्व
आकर्षण की भांति मोहन क्रिया भी की जा सकती है। तीव्र प्रभावशाली मोहन क्रिया के लिये साध्य का नाम फूलों को रखकर एक खुले स्थान पर लिखे, बनाये प्रत्येक फूल के ऊपर छोटे-छोटे चमेली के तेल के दीपक रखें और उनकी पूजा करके उनसे निवेदन करें कि अमुक... को मोहित करा दें।
यदि साध्य का चित्र हो तो उसे सादर से प्रतिष्ठित करके उसके समक्ष एक चमेली के तेल का दीपक जलाकर पूजा करें फिर दीपक से प्रार्थना करें। फिर साध्य व्यक्ति के चित्र को निरन्तर देखते हुये बातें करते रहें, उसे सम्मोहित करें। ११ या २१ दिनों तक नित्य दीपक का सहारा लेने पर अनुकूल फल मिलेगा ।
वशीकरण में दीपक का महत्व
वशीकरण के लिए कई प्रयोग है, किन्तु सबसे अच्छा प्रयोग यह है कि एक तीन इंच लम्बा दो ईंच चौड़ा सफेद भोज पत्र ले लें, उसमें अष्ट गंध की स्याही और चमेली की कलम से साध्य नर या नारी का नाम लिखें। उस नाम के नीचे यह वाक्य लिखें – “इमम् मम वश्यम् कुरु” फिर इसके नीचे अपना नाम लिखें। पहले से शुद्ध कपास से पांच फीट या दो गज का सूत कात लें। सूत मजबूत रहे। उसे चमेली के तेल में भिगोकर रख लें। भोजपत्र पर लिखावट की पूजा करें फिर उसे गोल-गोल बत्ती बना लें। लम्बाई में गोल भोजपत्र की बत्ती पर सूत को ठीक से लपेटते हुये साध्य व्यक्ति का नाम लेकर – “में 'वश्यम् कुरु” जपते रहें। सूत पास-पास ऐसा लपेटें कि पूरी बत्ती सूत से ढक जाय । इस बत्ती को चमेली के सुगंधित तेल में डुबोकर दीपक जलावें। दीपक की पूजा करें और साध्य का नाम लेकर “में वश्यं कुरु” का जाप १०६ बार करें। यह क्रिया गुरु पुष्प से प्रारम्भ करके अगले माह के पुण्य नक्षत्र तक करें। निश्चित है। आपका वशीकरण प्रयोग दीपक के माध्यम से सफल जायगा।
उच्चाटन या विद्वेषण मे दीपक का महत्व
यदि किसी पर दीपक के द्वारा उच्चाटन का प्रयोग करना हो तो भोजपत्र पर गंधक या सिंदूर (पीला असली सिंदूर जो पारे से बनता है) से साध्य का नाम लिखें, उसमें कपास लपेटकर बत्ती बनायें। पूजा करते समय उसके मन को प्रत्येक कार्य से या किसी विशेष कार्य से उच्चाटन करने की प्रार्थना करें। फिर उस बत्ती को नीम के तेल या भंगरा के तेल में डुबोकर दीपक जलावें। ऐसे दीपक को उसी दिशा की ओर रखें, जिधर साध्य व्यक्ति रहता हो । दीपक जलाकर पांच बार मन की बात कहकर तालियां बजाते रहें फिर पीठ दिखाकर लौट आवे। यदि छत पर सुरक्षित स्थान हो, तो ऊपर जाकर यह क्रिया करें और नीचे आ जायें। एक माह निरन्तर करने पर उस व्यक्ति का मानसिक उच्चाटन हो जायेगा ।
स्तम्भन मे दीपक का महत्व
एक फिट व्यास का एक गड़ढा बना लें अथवा एक बड़े मुंह का डिब्बा लें। डिब्बा लोहे का हो, उस पर काला पेण्ट चढ़ा हो। गडढा बना सकें तो ठीक। तीन इंच चौड़ा पांच इंच लम्बा लाल भोजपत्र लें उस पर काली स्याही या धतूरे के रस से एक मानव आकृति बनायें यानि साध्य का चित्र बनायें। उस पर साध्य का नाम, पिता का नाम, गोत्र, निवास स्थान का नाम पता आदि लिखें। उस भोज पत्र पर चित्र पर काले रंग के चावलों या धतूरे के बीजों या राई से मारने जैसे भाव से छिड़कते हुये कहें “अमुकस्य... स्तम्भनं कुरु कुरु स्वाहा” चावल मारने की क्रिया १३ बार करें फिर नीम के तेल में, उस भोजपत्र पर काला कपड़ा लपेट कर बाती बनायें। बाती को तेल में डुबोकर किसी शीशी में खड़ा करें फिर उसे जलाकर ऊपर वाला वाक्य बारम्बार दोहराते हुये दीपक को गड्ढे में रख दें फिर उस पर एक ढक्कन रख दें। सारी क्रिया करते समय“अमुकस्य... स्तम्भनं कुरु कुरु स्वाहा” का जाप करते रहें। ढक्कन लगाकर वापस आ जाय और हाथ-पैर, मुंह ठीक से धो लें। यह क्रिया आर्द्रा नक्षत्र से अगले नक्षत्र तक करें। एक माह में साध्य व्यक्ति की क्रियाओं, गतिविधियों का स्तम्भनं हो जायेगा ।

रविवार, 23 अक्टूबर 2022

दीपावली के टोटके

         दिवाली पर धन प्राप्ति के सरल टोटके।

दिपावली खुशियों और दीपों का महापर्व है। मान्यता है कि ग्रहों की इस दिन स्थिति कुछ इस प्रकार होती है तथा ऐसी ऊर्जाएं सक्रिय होती जिसके कारण दीपों के इस महापर्व में मां लक्ष्मी स्वयं धन प्राप्ति का वरदान देती है। 

इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए जो उपाय किए जाते हैं उसका प्रभाव आपको सालभर दिखाई देता है। सालभर सुख समृद्धि बनी रहती है। 
आज आपको 11 ऐसे ही प्राचीन उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपकी कमाई में खूब वृद्धि होगी।

:- दिपावली पूजन करने के बाद शंख की ध्वनि बजानी चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास नहीं होता है और घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है।

:- दीपावली पूजन के बाद अभिमंत्रित हकीक रत्न का पूजन कर उसे धारण करना चाहिए। ऐसा करने से अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। इस बात का ख्याल रखें कि जिन लोगों की कुंडली में शनि और मंगल का योग हैं उन्हें इस मंत्र को धारण नहीं करना चाहिए।

:- इसी के साथ अगर आप धन संपत्ति की प्राप्ति कराना चाहते हैं तो दीपावली वाले दिन अपने घर या फिर व्यवसायिक स्थान पर अपना पूजा स्थल पर लक्ष्मी गणेश यंत्र की स्थापना जरूर करें।
:- यदि कोई व्यक्ति अपार धन संपत्ति पाना चाहते हैं तो उसे दीवाली के दिन श्री यंत्र, गणेश लक्ष्मी यंत्र, कनकधारा यंत्र और कुबेर यंत्र का पूजन जरुर करना चाहिए। मान्यताएं हैं कि इन यंत्रों का पूजन करने से व्यक्ति को धन से संबंधित परेशानियों का कम सामना करना पड़ता है।

:- दीपावली पूजन में मां लक्ष्मी को पूजा में 11 अभिमंत्रित पीली कौड़ियां अर्पण करें, उसके अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर अपने गल्ले या तिजोरी रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है।

:- दीपावली के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंदिर जाएं और मां लक्ष्मी को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। इतना ही नहीं आप पर धन का किसी भी तरह का अभाव भी नहीं रहता है।

:- यदि कोई व्यक्ति अपने पुराने कर्ज से परेशान है तो दीवाली के दिन मां लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई को भाग लगाएं और फिर उसे गरीबों में बांट दें। ऐसा करने से आपको पुराने कर्ज से जल्द राहत मिल जाएगी।

:- दीपावली के दिन शाम के समय सूर्यास्त होने से थोड़ा पहले बरगद की जटा में एक गांठ बांध देते हैं तो आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं, धन प्राप्ति के बाद उस बांधी हुई गांठ को खोलना न भूलें।

:- अगर आप आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं तो दीपावली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सात दीप प्रज्वलित करके पीपल के वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें ऐसा करने से आप आर्थिक संकटों से मुक्ति पा सकते हैं।

:-इसके अलावा भी एक सरल उपाय है जो आपको सभी आर्थिक संकटों से मुक्ति दिला सकता है। इसके लिए दीपावली के दिन मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर उसे ऊपर से ढक दें इसके बाद उसे किसी सुनसान स्थान पर गाड़ दें ऐसा करने से व्यक्ति सभी प्रकार के आर्थिक संकटों से मुक्ति पा जाता है।

:-दीपावली वाले से सुबह जल्द उठकर स्नान आदि करने के बाद मां लक्ष्मी को तुलसी के पत्तों से बनी माला अर्पित करें ऐसा करे से व्यक्ति के धन में वृद्धि होती है।

दीपावली पर्व की बहुत सारी शुभकामनाएं आपका कल्याण हो 🙌







 


शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

काजल मोहिनी।

।। काजल मोहिनी ।।
काजल मोहिनी यह मोहिनी प्रयोग बहुत ज्यादा जबरदस्त है और और जबरदस्त है पुराने स्वतंत्र पर बहुत भरोसा करते हैं काजल का मोहिनी के रूप में प्रयोग अक्सर किया जाता है और पुराने साधक इस मंत्र और प्रयोग पर बहुत अधिक भरोसा करते है।

जिससे कि वे कठिन से कठिन और ना होने वाले काम को भी कर लेते थे अक्सर अमावस या दीपावली की रात्रि को ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी काजल तैयार किया जाता है जो छोटे-छोटे बच्चों को नजर उतारने के लिए लगाया जाता है लेकिन गुणिया और तांत्रिक लोग इस काजल को मोहिनी मंत्र द्वारा सिद्ध कर लेते है।

इस प्रयोग में अपामार्ग नामक एक एक जड़ी की टहनी का इस्तेमाल किया जाता है जिसको अपामार्ग बोला जाता है।और ये अक्सर खाली जगह उजाड़ खेत खलिहानो खाली प्लाटों या जंगलों में आपको मिल जायेगी।

इसका प्रयोग सर्वदा खाली नहीं जाता और पूरे का पूरा गांव समाज ही प्रयोग करता के वशीकरण हो जाता है वशीभूत हो जाता है उसका कहना मानने लग जाता है और उसकी मान जान बहुत बढ़ जाती है प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है एवं जिस किसी स्त्री पुरुष के ऊपर कर देता है तन मन से उसी का हो जाता है और उसकी सेवा करता है मेरा यहां इस प्रयोग को नाजायज इस्तेमाल के लिए देने का कोई मन नहीं है हालांकि आप जैसा कर्म करोगे वैसा ही भरोगे क्योंकि उदित आदमी का ही मान सम्मान होना चाहिए जिसमें वैसे क्षमता हो।
इसको प्रयोग करने का तरीका ऐसा है कि प्रयोग करने से 1 दिन पूर्व आपको रात्रि में एक सरसों के तेल का दिया ,एक सुपारी, एक पान का पत्ता,एक 1 रुपये का सिक्का,थोड़े से कच्चे चावल जिनको हल्दी से रंगा गया हो और 1 जनेऊ आपको अपामार्ग के पौधे के पास जाकर।
           इस जड़ी को ध्यान से पहचान लें।
सभ से पहले उसे निमंत्रण देना है और बोलना है कि " हे देव मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं और मैं आपसे वशीकरण हेतु काजल तैयार करूँग कल मैं आपको लेने आऊंगा आपको मेरे साथ चलने के लिए तैयार रहना है" इतना कह कर के यह सभी समान उसकी जड़ में रख देना है और वहाँ सरसों के तेल का दिया जला देना है और चुपचाप वापस अपने घर आ जाना है 

उसके उपरांत दूसरे दिन आपको यानी दीपावली की रात्रि निर्वस्त्र होकर या  सिर्फ किसी कपड़े को अपनी कमर पर लपेट कर चुपचाप जाना है और उस पौधे की 7 बार परिक्रमा करनी है फिर उसे जड़ से उखाड़ कर अपने घर चुपचाप बिना पीछे मुड़े देख या देखें ले आना है।
अब इस मन्त्र को जपते हुए अपामार्ग की टहनी को तोड़ कर उस पर रुई लपेट कर उसकी बत्ती बना लेनी है फिर दीये में जलाएँ उस दिये में आप किसी भी तेल का प्रयोग कर सकते हैं। 

फिर काजल पारने की विधि से इसका काजल एकत्र कर लें। जब तक काजल बनता रहे आप सामने बैठकर मंत्र का जाप करते रहें ।फिर जब कभी भी आपको किसी के वशीकरण करने की जरूरत हो तो सात बार इस मन्त्र का जाप करके काजल को नेत्रों में आंजें । 
इस प्रयोग से पूरे का पूरा गाँव समाज साधक या प्रयोग करता के वशीभूत हो जाता है ।

।। मन्त्र।।
ॐ नमः पद्मणी ।
अञ्जन मेरा नाम ।
 इस नगरी में बैठके मोह सगरा गाम । 
 राज करन्ता राजा मोहु । 
 फर्श पे बैठा बनिया मोहु । 
 मोहु पनघट की पनिहार ।
 इस नगर को छत्तीस मोहूं पचन बयार । 
 जो कोई मार मार करन्ता आवे । 
 ताही नरसिंह वीर बायां पग के अंगूठा । 
 तले घर गेर आवे । 
 मेरी भक्ति गुरु की शक्ति । 
 फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा।।

मेरी शुभकामनाएं और बहुत बहुत आशीर्वाद आपका कल्याण हो 🙌

100% गरेन्टेड सिन्दूर वशीकरण सिद्धि।


।। सिन्दूर वशीकरण मंत्र सिद्धि।।

मन्त्र :-
ॐ नमो आदेश गुरु का । 
सिंदूर की माया । 
सिन्दूर नाम तेरी पत्ती । 
कामाख्या सिर पर तेरी उत्पत्ती । 
सिन्दूर पढि मैं लगाऊ' बिन्दी । 
वश "अमुक" होके रहे निर्बुद्धी । 
महादेव की शक्ति । गुरु की भक्ति । 
न वशी हो तो कामरू कामाख्या की दुहाई । 
आदेश हाड़ी दासी चण्डी का । 
"अमुक" का मन लाओ निकाल । 
नहीं तो महादेव पिता का वाम पद जाये लाग।
आदेश । आदेश ।  आदेश ।

दीपावली के दिन सूर्य ग्रहण काल में स्नान इत्यादि से निवर्त होकर साफ सुथरे वस्त्र धारण करें और अपने घर के किसी एकांत स्थान पर अथवा घर के मंदिर में बैठकर ईष्ट देव को धूफ दीप नैवैद्य समर्पित करें अपने सामने जल का एक पात्र भी रखें तथा अपने सामने ही एक चाँदी की डिब्बी ( ये चांदी की डिब्बी आप पहले ही खरीद कर रख लें)में हनुमान जी वाला पीला सिन्दूर रखकर इस मन्त्र को एक सौ आठ बार यानी एक माला जाप करके सिन्दूर पर 7 बार फूंक मार दें आपका वशीकरण सिंदूर तैयार हो चुका है 

फिर प्रयोग करें। इस अद्भुत शक्ति से सम्पन्न वशीकरण सिंदूर की बिन्दी लगाने से अभिलाषित स्त्री पुरूष को देखते ही वशीभूत हो जायेगा। सिद्ध करने के बाद  इस मन्त्र का प्रयोग स्त्री-पुरुष कोई भी कर सकता है ।

सभ कुछ साधक के बौद्धिकता पर निर्भर करता है बहुत गजब का मन्त्र है सेल्स एग्जेक्युटिवस के बहुत काम का है अगर आप को साधक है दूसरों का इलाज करते और लोग आपके पास इलाज करवाने आते है तो आपके लिए ये मन्त्र और भी लाभदायक सिद्ध होगा।

मन्त्र तो किताबों में मिल जाते है लेकिन उनको चलाने की तरकीब और technical knowledge और support आपको किसी गुरु के सानिध्य में ही प्राप्त होगी इसके लिए आपको थोड़ा सा समय देना पडेगा और इसको पूरी तन्मयता से करना होगा ग्रहण और दीपावली के पर्व का समय बहुत निकट है।

अगर ये सिंदूर आप किसी दूसरे के लिए तैयार कर रहे हैं तो आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है कि जिस लाइन में सिंदूर पढ़ " मैं" लगाऊं बिंदी आया है तो आपको वहाँ उस व्यक्ति का नाम लेना है जिसके लिए आप सिंदूर तैयार कर रहे हैं और " अमुक" के स्थान पर आपको उस व्यक्ति का नाम लेना है जिसका वशीकरण आपको करना है।

कुछ साधक मैने ऐसे भी देखे है जो कि इस मंत्र के जाप से  अपने पास आने वाली उनके बिगड़े हुए पतियों को सुधारने के लिए स्त्रियों को ये सिंदूर लगाने के लिए देते है। और उनका काम 100% होता है वो स्त्रियां इस सिन्दूर से अपनी मांग नित्य प्रति भरती है और कुछ ही दिनों में बिगड़े हुए पति फालतू इधर उधर मुँह मारना बन्द कारके सीधे सीधे रास्ते पर आ जाते हैं।

अगर कोई पति इस सिन्दूर को प्रयोग करे तो उसकी पत्नी और अगर कोई पत्नी इस प्रयोग करें तो उसका पति उससे स्नेह करने लगेगा और उसके बिना सांस भी नही लेगा। लेक़िन अगर आपकी वाणी व्यवहार ठीक नही है तो ये सिन्दूर से कुछ नहीं होगा बल्कि आपको यदि संसार को बदलना है तो सभसे पहने आपने आपको बदलो अगर आप अपने आप को नही बदल सकते तो दूसरे को क्या बदलोगे।

मेरे पास जो कुछ जानकारी और अनुभव था उसमें से कुछ मैन आपसे सांझा किया उम्मीद है कि ये प्रयोग आपके जीवन को नई दिशा देगा।

शुभ आशीर्वाद 🙌 आपका कल्याण हो।

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

दीपावली की विशेष साधना हनुमान कृपा।

हनुमान जी की सिद्धि।।


दीपावली के शुभ पर्व पर आपके लिए तंत्र वृक्षा यूट्यूब चैनल की भेंट आपको सभ को पता है ही कि दीपावली दिनांक 24-10-2022 को है और सूर्य ग्रहण भी है उस दिन सभी साधक अपनी अपनी रूचि क्षमता और ज्ञान के अनुसार साधनाएं करने में तत्पर रहेंगे उसी उपलक्ष्यमें आपके लिए छोटी सी भेंट आप के लिए लाए हैं।

एक ऐसी साधना जो आपके Defence को बहुत अधिक शक्तिशाली कर देगी और किसी भी तांत्रिक प्रयोग से आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।

आपके ऊपर हनुमान जी की कृपादृष्टि हो जाएगी बहुत अधिक साधक नार्किक और तामसिक साधनाओं मैं लगे होंगे जिसका की लक्ष होता है शत्रु की बर्बादी आज तो आप प्रबल है हो सकता है आप अपने शत्रु को बिल्कुल बर्बाद कर दें या मार ही मुकायें लेकिन  आज आप उसे मरोगे कल जब वही करमा आपकी तरफ लौटेगा तो निश्चय है कि आप भी मरोगे जो बांट रहे हो वही पाओगे।

याद रखना आप अपना जीवन और मृत्यु दोनों को खराब कर दोगे जब क्रोध शांत होगा तो पछताना पड़ेगा।

किसी दूसरे का जीवन बर्बाद करने से बहुत अच्छा है कि अपना जीवन सुधार लो। इस साधना से आपके जीवन में नई प्राण शक्ति का संचार होगा और आपके पित्र देव भी प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगे।

इस मन्त्र का अनुष्ठान किसी पर्व होली दीपावली ग्रहण  जेठा मंगलवार अथवा जेठ शनिवार से प्रारम्भ करें।

साधना के प्रथम दिन मंदिर जाकर हनुमानजी को
एक पानी वाला नारियल
फल,
2 मीठे पान,
फूल,
लौंग,
इलायची,
सेंट,
सिन्दूर का चोला,
जनेऊ,
खड़ाऊँ,
लंगोट,
दो लड्डू बूंदी वाले और ध्वजा चढ़ावें । साधना काल में लाल वस्त्र धारण करें लाल आसन पर । लाल हक़ीक़, लाल चन्दन,रुद्राक्ष, मूंगा, या कुमकुम की माला से पूर्वाभिमुख होकर जाप करें।
सदा पवित्र रहें भूमि पर शयनं करें।
शनिवार को चने तथा गुड़ का वितरण करें।
इस मन्त्र की दस मालायें प्रतिदिन जपें ।
इसके बाद प्रत्येक मंगलवार को लगातार 13 मंगलवार व्रत रखें।

अगर ये साधना आप दीपावली पर कर रहे हैं तो 11 माला करें अगर आप इसको दीपावली के बाद में किसी शुभ मुहूर्त में करेंगे तो 10 माला रोज़ाना जाप करें लगातार 40 दिन साधना करें


मन्त्र :
ॐ हनुमान महावीर पहलवान ।
तूं वर्ष बारहा का वीर जवान।
हाथ में लड्डूओं का जोड़ा मुख में पान।
बोलो जय जय सीता जय जय राम।
आओ आओ वीर बजरंगी हनुमान ।
न आओ तो दुहाई महादेव गौरा पार्वती की ।
शब्द साँचा । पिण्ड काँचा ।
फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा ।

प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हनुमान जी दर्शन देंगे ।
अभीष्ट मनोरथ पूरे हो जाएंगे । मन में भाव द्वारा हनुमानजी आपसे भोग मांगेंगे तो आपको उन्हें भोग देना है।

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

झगड़ालू और बेशर्म औरत को ठीक करने का टोटका।

परिवार सदस्यों से निर्मिति होता है ऐसे सदस्य जिनका परस्पर सामंजस्य और मनोवैज्ञानिक रूप से तालमेल बैठता हो जो पारस्परिक आत्मिक स्नेह करते हों उसे ही सही मायने में परिवार कहा जाते तो कोई गलत बात नही होगी।

प्रत्येक पारिवारिक सदस्य का दूसरे सदस्य के प्रति एक लगाव और कर्तव्य होता है लेकिन कई बार परिवार में किसी ऐसे सदस्य का प्रवेश हो जाता है कि पूरे का पूरा घर खराब हो जाता है।

जब किसी अनजाने घर से आपके परिवार का रिश्ता जुड़ता है तो परिवार में एक complex आ जाता है और परिवार में कलह शुरू ये कलह यहीं समाप्त नहीं होता इस स्वार्थी दुनिया में कुछ लोग सिर्फ अपनी महत्वाकांक्षा को ही महत्व देते है जो कि इस बर्बादी की वजह बनता है।

Psychological complexion कोई ऐसा परिवार जो संस्कारित हो यदि उसमें कोई ऐसी पुत्रवधु आ जाये जो परिवार के न तो संस्कारों को माने और न ही अपने उत्तर दायित्व को तो परिवार का बिखरना निश्चित होता है ।

"अपने पेट की भूख तो सभी को लगती है" जो दूसरे का ख्याल न करे ऐसे व्यक्ति का जीना या मरना मायने नहीं रखता है आपको 100% नही तो 50% तो social  होना ही पड़ता है।

एक बात मैं बहुत वर्षों से observe  कर रहा हूं आज से कुछ वर्ष पहले दहेज प्रथा के लिए लालच वश वर पक्ष वधु पक्ष को प्रताड़ित किया करता था जो कि आज भी होता है लेकिन नारी के बचाव के लिए बनाए गए कानून का आज उसी प्रकार दुरुपयोग किया जा रहा है जैसे कि महादेव द्वारा वर प्राप्त असुर वर दान मिलने के बाद उन्मत होकर करते थे।

स्त्री संरक्षण कानून वास्तव में कही किसी हकीकत में प्रताड़ित नारी को बचाते हैं तो कहीं कहीं criminal mind लोगों द्वारा निर्दोष लोगों के प्रताड़ित होने का कारण बन जाते है ऐसी औरते का खुद पति के घर में बसती हैं और न ही तलाक़ देतीं है। 

कई औरतों को मैंने अपनी आंखों से उनके पतियों को धमकाते हुए कई बार देखा है "ना तो तलाक ही दूंगी और ही तुम्हारे साथ रहूँगी"। सारे कोर्ट्स के न्यायाधीश और वकील सभी कुछ जानते हुए भी बेबस हो जाते है क्योंकि भस्मासुर ने शंकर जी के वरदान तो पा ही लिया था। 

आप भी मेरी एक बात याद रखियेगा, "हाथी के दांत जब उसके मुंह से बाहर आ जाएं तो वो वापिस मुँह में नही जाते" 

तो उस समस्या को हल करने के लिए आपको एक सरल और छोटा सा लेकिन बहुत ही ज़बरदस्त टोटका बताने जा रहा हूँ जो कि आपके उजड़ते हुए घर को वापिस बसा देगा

शुक्लपक्ष के प्रथम शनिवार को प्रातःकाल आपको चुपचाप जहाँ लाजवंती,छुई मुई का पौदा लगा हो आपको जाकर उसकी जड़ में थोड़ा पानी दें फिर कलावा बांधे और उसकी जड़ में एक सरसों के तेल का दीया जलाकर उसी पौधे की जड़ में एक रुपया, हल्दी वाले चावल,एक सबूत सुपारी चढ़ाना है और आमंत्रित करने है और बोलना है कि हे लाजवंती मैं आपको निमंत्रण दे रहा हूँ कल आपको मेरे साथ चलकर मेरा काम करना है नही तो मैं क़यामत के दिन तेरा दामनगीर बनूँगा।

दूसरे दिन भोर अर्थात ब्रह्मवेला में आपको उठना है और लाजवंती के पौधे को चुपचाप जड़ से उखाड़कर अपने घर वापिस लौट आना है।

और उसकी जड़ को आपने कूट पीस कर उसकी सात छोटी छोटी सफेद चने के बराबर गोलियां बनाकर एक गोली खाने पीने में एक हफ्ता यानि सात दिन लगातार खिलाएं तो बदतमीज़ से बदतमीज़ और बेशर्म से भी बेशर्म औरत भी कुछ समय में आपन स्वभाव त्याग कर सीधे रास्ते पर आ जाती है।

इस प्रयोग के दौरान एक बात हमेशा याद रखना ये बात सभी को पता है कि राम नाम के इलावा इस जगत में कुछ भी शाश्वत सत्य नही लेक़िन वही राम नाम अंत में सहायक होता है। 

राम सत्य है सभी उसकी महिमा भी जानते है लेकिन उसे कोई नही जपता । ठीक उसी तरह कि जैसे फ्री में मिलने वाली ऑक्सीजन की कीमत कोई नही जानता जीवन का आधार वही है उसकी कीमत तब पता चलती है जब हस्पताल वाले ऑक्सीजन के सिलेंडर का बिल देना पड़ता है।

कलवा वशीकरण।

जीवन में कभी कभी ऐसा समय आ जाता है कि जब न चाहते हुए भी आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ जाते है जो आप कभी करना नही चाहते।   यहाँ मैं स्...